Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

SRS मॉल के PVR सहित सिटी मॉल में हुई सीलिंग की कार्यवाही।

सावधान, नगर निगम ने आज 18 इकाईयों को किया सील, 31 लाख से ज्यादा का था बकाया।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 12 अक्टूबर
: निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर फरीदाबाद नगर निगम ने संपत्ति कर के बकायेदारों पर शिंकजा कसते हुए आज बकाया संपत्ति कर की वसूली करने के लिये एनएच-1 मार्किट के चांदनी चौक साड़ी शोरूम सहित फरीदाबाद एनआईटी जोन-1 तथा 3 की 14, फरीदाबाद ओल्ड जोन-1 क्षेत्र के SRS मॉल के 1 PVR तथा सिटी मॉल सैक्टर-12 की 3 इकाईयों को सील किया जिन पर कुल करीब 31 लाख, 41 हजार, 047 रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।
निगमायुक्त ने बताया कि जो इकाइयां सील हो चुकी है अगर इन बकायादारों ने समय पर अपने बकायाजात को जमा नहीं कराया तो उनकी सील की गई संपत्तियों की नीलामी करने की कारवाई अमल में लाई जायेगी। निगमायुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि उपरोक्त कारवाई से बचने के लिये सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।
क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी सृष्टि बब्बर ने बताया कि बड़े डिफाल्टरों पर सीलिंग की कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी।
निगम आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि वह अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें ताकि निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और शहर का विकास हो सके।


Related posts

FMS के छात्रों ने HDFC और केनरा बैंक का दौरा किया।

Metro Plus

कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी: उपायुक्त

Metro Plus

परिवार पहचान पत्र ना बनवाने से बीपीएल कार्डं वालों का क्या नुकसान? देखें!

Metro Plus