Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जानिए, रविवार को कहां-कहां लोगों का किया जाएगा कोरोना से बचाव के लिए वैक्शीनेशन?

पांचों लेबर चौकों पर और तीनों सब्जी मंडियों में नियमित लगाए जा रहे वैक्शीनेशन कैम्प: जितेन्द्र यादव
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 20 नवम्बर:
फरीदाबाद के पांचों लेबर चौकों पर और तीनों सब्जी मंडियों में कोविड-19 के बचाव के लिए नियमित रूप से हर रोज वैक्शीनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। आज शनिवार तक जिले में 26 लाख, 34 हजार, 402 लोगों को कोविड-19 के वायरस के बचाव के लिए दोनों डोज लगाए गए। ये कहना है जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव का।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्शीन की डोज निरन्तर लगाई जा रही है। फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है। वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत-प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है।
वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर ईम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है। उन्होंने आहन कया कि जिले की जनता स्वेच्छा से टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहन ना, सोशल डिस्टेंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्शीन अवश्य लगवाए।
वैक्शीनेशन के नोडल अधिकारी कम एसएमओ डॉ. मानसिंह ने बताया कि जिले में अब तक 26 लाख, 34 हजार, 402 लोगों को वैक्शीनेशन की डोज लगाई गई हैं। इनमें पहली डोज के 16 लाख, 97 हजार, 316 और दूसरी डोज के 9 लाख, 37 हजार, 086 लोगों को लगाए गए वैक्शीनेशन वाले लोग शामिल हैं।
डॉ. मानसिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फरीदाबाद जिले में 15 लाख, 81 हजार, 411 लोगों को वैक्शीनेशन करने का टारगेट दिया गया था। रविवार को भी जिले में 75 स्थानों पर 18 से 45 और 45 से अधिक आयु के लोगों का वैक्शीनेशन किया जाएगा। इनमें 64 सरकारी स्थानों पर और 11 प्राइवेट स्थानों पर वैक्शीनेशन किए जाएंगे।
वे स्थान जहां रविवार को वैक्शीनेशन होनी हैं:-

  1. आदर्श नगर UPHC, 2. एसी नगर UPHC, 3. आत्मादपुर UPWC, बल्बबगढ़,
  2. भारत कॉलोनी UPHC, 5. भीम बस्ती UPHC, 6. नागरिक अस्पताल BK,
  3. ESI-NH-1, 8. ESI-NH-2, ESI NH-4, ESI-NH-5,
    ESI-सैक्टर-6, ESI-सैक्टर-7, ESI-सेक्टर-55, ESI सेक्टर-56,
    फरीदाबाद PPC, पाली PHC, फतेपुर तगा PHC,
    FRU-1 सेक्टर-30, FRU-2 सेक्टर-3,
    हरि विहार UPHC, खेड़ी कलां CHC,
    मेवला महाराजपुर UPHC,
    मुजेसर URG, नंगला एन्क्लेव UPHC, पल्ला PHC,
    प्रतापगढ़ UPHC, संजय कॉलोनी UHC,
    सारन, UPHC, सेहतपुरा UHC, एसजीएम नगर UHC,
    शिव दुर्गा विहार UPMC, सुभाष कॉलोनी UPHC,
    सूरजकुंड जिला अस्पताल, राजीव कॉलोनी, UPHC, सिविल डिस्पेंसरी, सेक्टर-7,
    तिगांव PHC, कोराली CHC, मोहना PHC, छांयसा PHC,
    दयालपुर PHC, फतेहपुर बिलौच PHC, ESI मेडिकल कॉलेज
    सहित लेबर चौक बल्लभगढ़, सेक्टर-19, सेक्टर-17 खेड़ी चौक व प्याली चौक पर तथा सेक्टर-16, बल्लभगढ़ और डबुआ सब्जी मण्डियों में लोगों को वैक्शीनेशन किया जाएगा जबकि निजी अस्पतालों में QRG मेडिकेयर लिमिटेड, एशियन अस्पताल, फोर्टिस एस्कॉट्र्स, मैट्रो अस्पताल, शांति देवी मेमोरियल अस्पताल, एशियन फिदेलिस अस्पताल सेक्टर-88, शंकर मेडिकेयर हॉस्पिटल, शान्ति देवी, निम्स सेक्टर-23, संतोष अस्पताल, फरीदाबाद मेडिकल सेंटर, सुप्रीम अस्पताल, चुघ और अर्श अस्पताल में लोगों को वैक्शीनेशन किया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद में कच्ची/नकली शराब का जखीरा बरामद।

Metro Plus

आप पार्टी में बगावत, कई पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफे दिए! जाने क्यों?

Metro Plus

DC जितेन्द्र यादव ने जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए

Metro Plus