Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा कार्यकर्ता अजीत नंबरदार ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देखो क्या कहा?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 जनवरी:
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानी भारत को आजाद कराने में विशेष रूप से जानी जाती है। उन्होंने अपनी फौज तैयार करके विदेशी ताकतों के साथ लड़कर देश को आजाद कराने में अपना अहम योगदान दिया था। उनकी आजादी व उनकी कुर्बानी को देश की जनता द्वारा कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। ये विचार वार्ड नंबर-34 से संघर्षशील भाजपा कार्यकर्ता अजीत नंबरदार ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर व्यक्त किए। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता अजीत नंबरदार की अगुवाई में शहर के समाजसेवियों, मातृशक्ति व युवा साथियों ने एक साथ नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

इस कार्यक्रम में सीही मंडल अध्यक्ष नीरज मित्तल, कनफेडरेशन आरडब्ल्यूएस के चेयरमैन एनके गर्ग एडवोकेट, भाजपा नेता वजीर डागर, प्रकाशवीर नागर, आरएस मावी, आरडब्ल्यूए के प्रधान यशपाल दत्ता, शिव सिंह मलिक, विजय प्रकाश, दिनेश गोयल, पवन गुप्ता, चौ० उमराव, चौ० धर्मवीर, ताराचंद गर्ग, सुनील जांगड़ा, रंभा तिवारी, भीम फौजदार, पवन तेवतिया, सेन समाज के प्रधान दयाचंद, वीर सिंह, भुनेश गुर्जर कपिल नंबरदार, उमेश हंस, पूरन प्रजापति व वार्ड नंबर 34 के युवा साथी, मातृशक्ति व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



Related posts

जरूरतमंद पंजाबी परिवार के बच्चों को रोजगार से जोडऩे का अभियान चलाया जाएगा: आरके चिलाना

Metro Plus

खेल व शिक्षा से भविष्य सुधार सकते हैं: देवेन्द्र चौधरी

Metro Plus

मानव मात्र की सेवा करना ही साईधाम ट्रस्ट का लक्ष्य: मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus