Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अधिकारी परस्पर बेहतर तालमेल व सामंजस्य रख विकास कार्यों को भली-भांति पूरा करके दिखाएं: कृष्णपाल गुर्जर

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 8 सितम्बर:
सभी सम्बन्धित तकनीकी एवं इंजीनियिरिंग विभागों के अधिकारी परस्पर बेहतर तालमेल व सामंजस्य रख कर सभी प्रकार के विकास कार्यों को भली-भांति पूरा करके दिखाएं ताकि फरीदाबाद को जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी बनाने में कामयाबी हासिल की जा सके। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने यह दिशा-निर्देश आज यहां स्थानीय सैक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस के सभा कक्ष में जिला के विकास बारे आयोजित की गई समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना, उपायुक्त डॉ. अमित अग्रवाल, हुडा प्रशासक पीसी मीणा, नगर निगमायुक्त अशोक शर्मा तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री गुर्जर ने कहा कि शहर में मैट्रो रेल सेवा शुरू होते ही सभी नौ स्टेशनों पर लोगों की आवाजाही एवं चहल-पहल शुरू हो गई है। ये सभी स्टेशन राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर ही स्थित हैं। अत: राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माणाधीन सिक्सलेनिंग एवं सौन्दर्यीकरण कार्य मैट्रो अथॉरिटी के साथ तालमेल रखकर शीघ्र पूरे किए जाने चाहिएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करने पड़े।
उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़कें जलभराव के कारण टूटती हैं। अत: सीवरेज जाम की समस्या से निजात दिलाने के साथ-साथ अधिकारी बारिश के पानी की भी तुरन्त निकासी प्रत्येक सैक्टर व कालोनी आदि में सुनिश्चित करें। शहर में किए गए व्यापक पौधारोपण व सौन्दर्यीकरण कार्य को सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम, हुडा, लोक निर्माण व वन विभाग आदि के सम्बन्धित अधिकारी परस्पर मिलकर कार्य करें। जिले में सीएम अनाउंसमेन्ट्स के अलावा संासद निधि, विधायक कोष अथवा अन्य सभी प्रकार के निर्माणधीन विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।
श्री गुर्जर ने ग्राम अनखीर व मेवलामहाराजपुर की रूकी हुई सीवरेज लाईन को तुरन्त शुरू करवाने सहित इन गांवों मेंसामुदायिक भवन तथा श्मशान घाट का निर्माण करवाने और बिजली व पेयजलापूर्ति बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने बारे अधिकारियों को आदेश दिए। सैक्टरों व अन्य बस्तियों की तरफ से मैट्रो स्टेशनों के गन्तव्य सरल बनाने तथा सर्विस रोड़ के विकास कार्य भी साथ-साथ पूरे करने बारे भी श्री गुर्जर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में फरीदाबाद नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), श्रम विभाग, दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
DSC04976

DSC04981

DSC04975


Related posts

dornachrya School में वार्षिक समारोह भोर का आयोजन बहुत धूम धाम से मनाया गया

Metro Plus

हरेरा गुरूग्राम का ऐतिहासिक फैसला: अब हरेरा स्वयं बनवाकर देगा ग्रीनोपोलिस रीयल एस्टेट के खरीददारों को फ्लैट

Metro Plus

जीएसटी लागू करने में देश का पहला राज्य बन सकता है हरियाणा

Metro Plus