Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

जानें घर बैठकर कैसे लें गणतंत्र दिवस समारोह का पूरा आनंद?

जिला प्रशासन के यू-ट्यूब चैनल और मैट्रो प्लस के फेसबुक पेज पर उपलब्ध होगा फरीदाबाद जिला का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 जनवरी:
जिला फरीदाबाद का 73वां गणतंत्र दिवस समारोह आप घर बैठे जिला प्रशासन फरीदाबाद के यू-ट्यूब चैनल पर लाईव देख सकते हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का यू-ट्यूब के माध्यम से प्रसारण करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ मैट्रो प्लस के फेसबुक पेज पर भी पूरे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा। https://www.facebook.com/707metroPlus

जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में दर्शकों की ज्यादा भीड़ ना जुटे इसके लिए पूरे कार्यक्रम का प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले के लोग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम से जोडऩे के लिए इसका प्रसारण यू-ट्यूब पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम बुधवार 26 जनवरी को प्रात: 9:45 बजे शुरू होगा। इसे देखने के लिए आप https://youtu.be/RA46Ep1mu2U लिंक पर क्लिक करें। और साथ ही जिला प्रशासन व डीआईपीआरओ फरीदाबाद के ट्विटर, फेसबुक व कू एप्प पर सम्पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में प्रदेश के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यक्रम छोटा रखा गया है। खेल राज्यमंत्री पहले प्रात: 09:40 पर स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे फरीदाबाद के हेलिपैड ग्राउंड, सैक्टर-12 में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय समारोह में पहुंचेगे और वहां पर ठीक प्रात: 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड में भाग लेने वाली टुकडिय़ों का निरीक्षण करेंगे। मंत्री का गणतंत्र दिवस का संदेश होगा और टुकडिय़ों द्वारा भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि मार्च पास्ट के बाद 4 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद जिला के सरकारी विभागों के माध्यम से लागू की जा रही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर झाकियों का प्रदर्शन होगा। इसके पश्चात जिले में सराहनीय कार्य करने वाली कंपनियों तथा उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।


Related posts

बरसने लगा अब मुख्यमंत्री मनोहर का लठ्ठ, खाई गीता की कसम, अधिकारियों में मचा हडक़ंप।

Metro Plus

DHBVN के JE सहित तीन कर्मचारी विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

Metro Plus

स्वास्थ्य और शिक्षा को समर्पित रहेगा 2016 का साल: विपुल गोयल

Metro Plus