Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पुन: किए गए अतिक्रमणों पर कब चलेगा निगम का पीला पंजा? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 4 फरवरी:
निगमायुक्त यशपाल यादव ने आम जनता द्वारा विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने तथा आम जनता द्वारा बाजारों की पगडंडियों, दुकानों के सामने, सड़क के दोनों और तथा सार्वजनिक स्थानों पर गैर-कानूनी तरीके से जिन कब्जो को कुछ समय पहले निगम द्वारा व स्वयं व्यक्तियों ने जिसे खुद हटाया था। पुन: कब्जा करने की रिर्पोट पर इन सब कब्जो को सख्ती से हटाने के आदेश जारी किए है।
निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि नगर-निगम की सरकारी जमीनों, बाजारों की पगडंडियों, दुकानों के सामने सड़क के दोनों और तथा सार्वजनिक स्थानों पर गैर-कानूनी तरीके से पुन: किए गए अतिक्रमणों को बरदास्त नहीं किया जाएगा। और इन कब्जो को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे हर वार्ड में एक प्रभावी कार्य योजना बनाऐं और उस पर सख्ती से अमल करें। इसके अतिरिक्त आयुक्त ने विभिन्न प्रकार की अनमियताओं जैसे कि गंदगी फैलाना, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा जलाना, निर्माण के सामान को सड़क के किनारे खुले में रखना, बिना ढके वाहन में लाना और ले जाना, जनरेटर सेट को खुले में चलाना आदि पर प्रभावी चालान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए।
निगमायुक्त यशपाल यादव ने आम जनता से आग्रह किया है कि यदि किसी भी स्थान अथवा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण या अवैध कब्जें होते दिखाई दें या कोई और गलत गतिविधी दिखाई दे तो आमजन फरीदाबाद 311 ऐप पर उसकी शिकायत कर सकते है जिस पर नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्यवाई तुरन्त की जाएगी।


Related posts

DC Office में अगले 6 महीने में E-Office प्रणाली लागू होगी: यशपाल यादव

Metro Plus

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को पंचकूला में आयोजित किया जाएगा: अंकुर गुप्ता

Metro Plus

सावित्री पॉलिटेक्निक ने धूमधाम से मनाई फेयरवैल पार्टी

Metro Plus