Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अग्रसेन जयंती में शामिल होंगी देश-प्रदेश की अनेक हस्तियां

नवीन गुप्ता
पलवल,14 सितंबर:
श्री वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा 13 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक होने वाले पांच-दिवसीय महाराजा अग्रसेन जंयती समारोह की तैयारियां शुरु कर दी गई है। इसके लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन भी कर दिया गया है।
सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार की महाराजा अग्रसेन जयंती ऐतिहासिक होगी जिसमें पलवल नगर के सभी 2500 वैश्य अग्रवाल परिवार सम्मलित होंगे। इसके लिए व्यापक योजना तैयार की जा रही है और घर-घर व दुकान-दुकान जाकर वैश्य अग्रवाल बंधुओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने बताया कि जयंती के मुख्य कार्यक्रम वैश्य अग्रवाल परिवार मिलन समारोह को यादगार बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें जहां इसी दिन देश के नामी-ग्रामी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे वहीं वैश्य समुदाय के नामी-ग्रामी राजनैतिक, सामाजिक एवम् उद्योगपति हस्तियां एवम् वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रुप से राजनैतिक हस्तियों में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जी न्यूज एवम् एस्सल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा, हरियाणा सरकार की स्थानीय निकाय एवम् महिला विकास मंत्री कविता जैन, जन-स्वास्थ्य एवम् आबकारी व कराधान मंत्री घनश्याम सर्राफ, मुख्य संसदीय सचिव डाक्टर कमल गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, हरियाणा में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले गुडगांव के विधायक उमेश अग्रवाल, पंचकुला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला से विधायक असीम गोयल, फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल तथा सिरसा के विधायक मक्खन लाल सिंगला को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर इन मंत्रियों व विधायकों का सार्वजनिक अभिनंदन भी किया जाएगा। इनके अलावा इंटरनेशनल वैश्य फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अग्रवाल, महामंत्री बाबूराम गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र गुुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री बनारसीदास गुप्ता, ट्रस्ट के अध्यक्ष एवम् उनके पुत्र अजय गुप्ता, आरएसएस के प्रांतीय सह-संचालक पवन जिंदल को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि वैश्य समाज के प्रमुख उद्योगपतियों में से क्राउन गु्रप के वाईस चेयरमैन जेपी गुप्ता, ओमेक्स ग्रुप के सीएमडी रोहताश गोयल, पीयुष ग्रुप के सीएमड़ी अनिल गोयल, एडवांस इंस्टीटयूशनल के सीएमडी विनय गुप्ता, एसआरएस गु्रप के एमडी अनिल जिंदल, श्रीराम कॉलेज के एमडी नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य कई प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।


Related posts

FPSC ने नवनियुक्त शिक्षा अधिकारी का स्वागत कर उनसे निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं पर की चर्चा।

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी में स्मार्ट सिटीज व गांवों में भूजल की भूमिका को लेकर किया गया नेशनल वर्कशॉप का आयोजन

Metro Plus

Ishika Gupta शैक्षणिक क्षेत्र में OutStanding Academic Excellence Award से सम्मानित

Metro Plus