Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एक नबंर की मार्किट में जाने वाले लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात! देखें कैसे?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 सितंबर:
डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक एसएचओ दर्पण कुमार व उनकी टीम ने फरीदाबाद को यातायात से निजात दिलाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है।
डीसीपी क्राइम नीतीश कुमार अग्रवाल ने शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करके इस पर कार्य के दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसके तहत यातायात पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है और कई स्थानों को जाम मुक्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में एक अगला कदम उठाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एनआईटी स्थित 1/2 चौक पर बहुत अधिक भीड़ होने के कारण वहां पर ऑटो चालकों के लिए अलग से व्यवस्था करके लोगों को जाम से राहत दिलवाने का सराहनीय कार्य किया है।
बाजार में बहुत अधिक भीड़ होने के कारण वहां आमतौर पर ऑटो चालक सड़क के बीच में ऑटो खड़े कर लेते थे और जब तक सवारी पूरी नहीं हो जाती तब तक ऑटो को आगे नहीं बढ़ाते थे। जिसकी वजह से उनके पीछे आने वाले वाहन भी रूक जाते थे। जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती थी। यातायात पुलिस ने इस समस्या को देखते हुए वहां पर बैरिकेड जोड़कर एक अलग से लेन तैयार कर दी गई है। जिसमें सभी ऑटो चालकों को उसी में अपना ऑटो लेकर जाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे यात्रियों को अब वहां पर किसी प्रकार का जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और अलग लेन बनने की वजह से वह आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
डीसीपी ट्रैफिक ने पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर इसी प्रकार ट्रैफिक से निजात पाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
पुलिस द्वारा बनाए गए टेंपरेरी डिवाइडर की जगह एक परमानेंट डिवाइडर बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए एमसीएफ से पत्राचार किया जा रहा है। यदि यहां पर एक डिवाइडर बना दिया जाए तो बाजार में जाम की समस्या नहीं आएगी और यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा।


Related posts

जिस घर में भगवान खुश होते हैं तो बेटी बनकर जन्म लेते हैं

Metro Plus

चित्रांश परिवार ने मनाया मिलन समारोह

Metro Plus

सरकारी पार्क पर बने होटल एकांत के अवैध मैरिज गार्डन को तोडक़र क्या सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करा पाएगा हुडा विभाग?

Metro Plus