Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विकास चौधरी ‘Best Support to MSME’ अवार्ड से सम्मानित।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 सितम्बर:
IMSME of India का 13वां वार्षिक अधिवेशन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होटल रेडिसन ब्लू में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में केन्द्रीय MSME सचिव बी.बी. स्वाइन तथा हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द मोहन शरण ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यकम में HSIIDC के इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी को कार्यक्रम में विशेष रूप से आंमत्रित कर अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने ‘‘बैस्ट सर्पोट टू MSME’’ अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर कोविड-19 के बाद छोटे उद्योगों को फिर से शुरूआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए इंस्टीट्यूशनल पुरस्कार HSIIDC फरीदाबाद ऑफिस को दिया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय MSME सचिव बी.बी. स्वाइन ने कहा कि देश की GDP व अर्थव्यवस्था के विकास में MSME सैक्टर का हमेशा से योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय MSME सैक्टर के लिए चुनौतियाँ व अवसर प्रदान करने वाला है।
वहीं हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि हरियाणा सरकार ने MSME सैक्टर के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं जारी की हैं तथा भविष्य में भी हरियाणा सरकार MSME उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाऐं लाती रहेगी।
इस अवसर पर IMSME के चेयरमैन राजीव चावला ने कहा कि चाहे किसानों का धरना उठाने की बात हो, चाहे कोविड-19 में राशन/दवाईयां बांटने की बात हो, चाहे ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने की बात हो विकास चौधरी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। श्री चावला ने कहा कि IMT फरीदाबाद किसान आदोलन के कारण बन्द होने की कगार पर था, उद्योगपति अपने प्लॉट सरेंडर करके जा रहे थे लेकिन विकास चौधरी के प्रयासों से आज IMT फरीदाबाद आसमान की ऊचाईयाँ छू रहा है। आज गुरूग्राम के हो या मानेसर के हो या दिल्ली के हो, हर उद्योगपति आज IMT फरीदाबाद में प्लॉट लेने के लिए आतुर है एवं ये श्रेय सिर्फ विकास चौधरी को जाता है। आज उद्योगपति की कोई भी समस्या हो, विकास चौधरी आगे खड़े नजर आते हैं।


Related posts

परिवार पहचान पत्र बनाने के बाद सभी सरकारी लाभ इसी के माध्यम से मिलेंगे: अपराजिता

Metro Plus

पायलट अभिनन्दन की रिहाई और सुप्रीम कोर्ट का पीएलपीएल पर निर्णय को लेकर शारदा राठौर ने बांटे लड्डू

Metro Plus

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश का प्रत्येक नागरिक आक्रोशित: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus