Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अभय चौटाला बौखलाहट में उल-जलूल ब्यानबाजी कर रहें हैं: सुभाष बराला

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 21 सितंबर:
अपनी राजनीति की खाली दुकान देखकर अभय चौटाला बौखलाहट में उल-जलूल ब्यानबाजी कर रहें हैं, यह उद्गार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के हैं। बराला ने कहा कि अभय पहले ये तो बताएं कि इस खाली दुकान का मालिक कौन है? क्योंकि चौटाला परिवार ने नेता व नेतृत्व की परिभाषा तो देवीलाल जी के जाने के साथ ही खत्म कर दी थी। बराला ने कहा कि अगर अभय चौटाला प्रदेश की राजनीति में थोड़ी भी भागेदारी रखते होते तो उन्हें पता होता कि सफेद मक्खी से हुए नुकसान की गिरदावरी 15 तारीख से शुरू हो चुकी है। बराला ने कहा प्रदेश में इनेलो के शासन में जो आपदाएं आती थी वो इनेलो नेताओं द्वारा उत्पन्न की जाती थी, जिनका कोई इलाज भी नहीं था। किन्तु भाजपा शासन में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ने ऐतिहासिक राशि मुआवजे के रूप में वितरित की, जिस ज्ञान की कमी भी अभय में पाई गयी।
बराला ने इनेलो को याद भी करवाया कि एक तरफ तो भाजपा शासन जिसमें बिना किसी चुनावी वायदे के भाजपा सरकार ने प्रभावित किसानों के 50 प्रतिशत तक बिजली बिल माफ करके दिखाए और दूसरी तरफ इनेलो का शासन जिसमें बिल माफी का वायदा करके भी किसानों को डण्डे वा गोलियों से कुचला गया। बराला ने कहा कि प्रदेश का किसान इनेलो ग्रस्त आपदाओं को अभी भूला नहीं है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष की भूमिका निभा रहे दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दल तो खुद ही कबुल रहे हैं कि उनके पास राजनीति के लिए अब मुद्दे नहीं हैं क्योंकि जिन कार्यों को भाजपा ने पहले ही अन्जाम तक पहुंचा दिया, ये विपक्षी उसी पर अभी तक अपनी बैठकें कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश के किसानों से भी आहवान किया कि भाजपा सरकार किसानों की हर मुसीबत में उनके साथ खड़ी पाएगी और कहा कि हरियाणा शब्द के असली मायने को समझते हुए भाजपा सरकार प्रदेश को उसकी असली पहचान भी दिलवाएगी।


Related posts

The Prime Minister, Mr. Narendra Modi unveiling the Logo & Tagline of AMRUT at the launch of the Smart Cities Mission.

Metro Plus

CM के विशेष दूत के रूप में MLA राजेश नागर ने जनसंवाद कार्यक्रमों में सुनी लोगों की समस्याएं।

Metro Plus

आजादी के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को हवा में छोड़ मुख्यमंत्री ने किया 31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्वघाटन

Metro Plus