Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भारत जोड़ो यात्रा ने उड़ाई भाजपा सरकार की नींद: भूपेंद्र हुड्डा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 दिसंबर:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से शुरू की गई। भारत जोड़ो यात्रा का फरीदाबाद सहित हरियाणा में हुए जोरदार स्वागत एवं गोपाल गार्डन में आयोजित हुई जनसभा के सफल आयोजन पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला एवं तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री चौ० भूपेेंद्र सिंह हुड्डा से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की और उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर, लखन कुमार सिंगला सहित अन्य कांग्रेसजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को हल का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ० भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में जिस प्रकार से स्वागत हुआ है उसने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नींद उड़ा दी है। हालांकि यह कोई राजनैतिक यात्रा नहीं बल्कि भाजपा द्वारा समाज में फैलाई गई महंगाई, बेरोजगारी व नफरत को समाप्त करने के लिए शुरू हुई है। जिसे कांग्रेस मोहब्बत के जरिए खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में जो हजूम उमड़ा है, उसने साबित कर दिया कि आने वाले समय हरियाणा में कांग्रेस का है और भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अपने इस जोश का कम न होने दे और आने वाले समय में होने वाले निगम चुनावों की तैयारी में जी जान से जुट जाए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ललित नागर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा में यात्रा का जिस प्रकार से स्वागत हुआ है, उसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की राजनैतिक दूरदर्शिता को जाता है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पहले गुडगांव से सीधी दिल्ली ले जाने का प्लान था लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी से बात करके इस यात्रा को फरीदाबाद में भी प्रवेश कराया इसके लिए हम सभी इनके ऋणी रहेंगे उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से फरीदाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है फरीदाबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक इतिहास कायम करके गई है और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर सरकार का असली चेहरा उजागर करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर विधायक एवं हरियाणा भारत जोड़ो यात्रा के कोर्डिनेटर राव दान सिंह, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन सिंगला, रोहित सिंगला, ओपी भाटी, सुरेंद्र अग्रवाल, लाला शर्मा, अरूण मित्तल, गुलाब सिंह गुड्डू, अजय कुमार, संतलाल, शिवम कुमार सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Related posts

जुआ खेलने व खिलाने वाले NIT-Block बी से पुलिस ने किसे किया गिरफ्तार? देखें!

Metro Plus

इनेलो नेता फखरुद्दीन चंदेनी हुए आफताब अहमद को समर्थन देते हुए जाकिर हुसैन पर लगाए जमकर आरोप!

Metro Plus

Haryana Education Minister presented a demand charter by Government Aided Private School

Metro Plus