Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार सुबह प्रात: 9 बजे खेल परिसर से होगा: अमित मान

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 9 मार्च:
उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आज CTM अमित मान ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 10 से 12 मार्च तक आयोजित होने वाले दूसरे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार, 10 मार्च को प्रात: 9 बजे सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से किया जाएगा।
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 10 मार्च से 12 मार्च तक होने वाले दूसरे सांसद खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शिरकत कर रहे हैं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, होडल के विधायक जगदीश नायर, पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर शिरकत करेंगे।
सीटीएम अमित मान ने बताया कि इस खेल महोत्सव को इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और पिछले सालों की अपेक्षा दोगुने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि इस बार खेलों की संख्या 13 कर दी गई है और इनमें प्रतियोगिताएं भी बढ़ा दी गई हैं। इस बार छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी सांसद खेल महोत्सव में भाग लेंगे।
सांसद खेल महोत्सव में एथलेटिक्स में 10 इवेंट है। इनमें 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लोंग जंग, ट्रिपल जंप, हाई जंप, रिले रेस (4 गुणा 100 व 4 गुणा 400 मीटर) शामिल हैं। वहीं थ्रो में शॉटपुट व जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता रहेगी।
इसके अलावा फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी नेशनल, कबड्डी सर्कल, बैडमिंटन, रस्साकस्सी, पैरा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
बैठक में खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सहित अलग-अलग खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Related posts

रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल टाउन ने निकाली जागरूकता रैली

Metro Plus

आशा ज्योति विद्यापीठ में किया गया अध्यापक कार्य श्रंखला का आयोजन

Metro Plus

बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य होंगे आप का मुख्य चुनावी एजेंडा: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus