Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

विद्यासागर स्कूल द्वारा 24-24 विद्यार्थियों को लाखों की स्कॉलरशिप देना गौरव की बात: मुक्ता अग्रवाल

क्षेत्र में बेहतर शिक्षा और संस्कार प्रोवाइड कर रहा है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल: मुक्ता अग्रवाल
सेक्टर-2 स्थित विद्यालय में आयोजित हुआ स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन, 24 विद्यार्थियों को दी 5 लाख की नकद स्कॉलरशिप।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 अप्रैल:
देशभर में लगभग 15 लाख सरकारी और प्राइवेट विद्यालय है जिनमें से 11 लाख सरकारी तो 4 लाख प्राइवेट विद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। लेकिन देखने में आया है कि अधिकतर विद्यालयों में एक से पांच बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है, लेकिन यहां 24-24 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देना अपने आप में गौरव की बात हैं, जो विद्यालय प्रशासन का सराहनीय कदम है। यह कहना था भारत सरकार में शिक्षा विभाग की डॉयरेक्टर मुक्ता अग्रवाल का जोकि आज यहां सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि आई हुई थी।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुक्ता अग्रवाल ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में एक और बेहतर बात यह देखने में आई कि स्कूल प्रबंधन ने भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी नीति को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं के लिए जो नि:शुल्क दाखिला रखा हुआ है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उनका माना था कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल बल्लभगढ़ क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार देने के लिए भी निंरतर प्रयासरत है।
वहीं इस अवसर पर विद्यालय के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि इस बार उनके ग्रेटर फरीदाबाद घरौड़़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को लगभग सात लाख रूपए की स्कॉलरशिप दी गई है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर स्कूल में भी लगभग 24 विद्यार्थियों को चैक के माध्यम से लगभग पांच लाख रूपए की स्कॉलरशिप बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए दी गई हैं।
कार्यक्रम में अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने कहा कि हम अपने विद्यालय में छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को विद्यालय की स्थापना से ही दाखिला फ्री/एडमीशन फ्री रखा हुआ है। वहीं दोनों विद्यालय में स्कॉलरशिप के लिए चयन किए गए विद्याॢथयों में छात्राओं की संख्या अधिक होना हमारे प्रयास का एक बेहतर कदम है। विद्यालय इसी तरह छात्राओं के साथ छात्रों की पढ़ाई के लिए निंरतर बेहतर प्रयास होता रहेगा।
वहीं सेक्टर-2 में जिन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी गई है, उनमें नर्सरी ए से अराध्या, नर्सरी बी से भव्या, जूनियर केजी ए से वर्तिका, जूनियर बी से चिराग, सीनियर केजी ए से खुशबू, सीनियर केजी बी से रजत, फस्र्ट ए से मिशका, फस्र्ट बी से शौरबीं, फस्र्ट सी से खुशहाल, द्वितीय ए से कतवी कौशिक, द्वितीय बी से धैर्या, तृतीय ए से मानशी, तृतीय बी से रिदित चौधरी, चुतुर्थ कक्षा से मयंकवी, चुतर्थ बी से हिमांश कौशिक, पांचवीं ए से लक्ष्य प्रताप, पांचवीं बी से उन्नति कौशिक, छठीं ए से देवांश, छठीं बी से पहल, 7वीं कक्षा से भूमिक गोयल तो 8वीं कक्षा से भव्या वहीं 9वीं क्लास से यशिका को स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में पहुंचने पर अतिथियों और अभिभावकों को आभार व्यक्त किया गया।


Related posts

रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 58 युनिट रक्त एकत्र किए

Metro Plus

स्वर संगीत कला केन्द्र की सुरमई शाम में बिखेरे गए सुर संगीत के स्वर

Metro Plus

सरकार के यूनिक I-Card से मजदूरों को क्या होगा फायदा? देखें

Metro Plus