मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 जून: रोटी बैंक सैक्टर-19 द्वारा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के चेयरमैन जे.पी. मल्होत्रा मुख्यातिथि थे जबकि कार्यक्रम में सैक्टर व आसपास के क्षेत्रों के 200 से अधिक लोगों ने एकजुट होकर योग गुरू प्रेमचंद गुप्ता व सर्वंग योगा के सदस्यों व समाजसेवी सुशील कुमार के साथ योगा किया।
इस अवसर पर जे.पी. मल्होत्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है जो राईजिंग व ग्रोईंग भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि 200 देशों में योग को एक नई पहचान मिली है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व तथा राज्य स्तरों पर मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के प्रयासों से ही संभव हो सका।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि फरीदाबाद में 100 से अधिक स्थानों तक योग किया गया और सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इन योग शिविरों में जिला स्तरीय अधिकारी, राजनेता, विद्यार्थी, महिलाएं तथा सभी वर्गों, धर्मों व जातियों के लोग शामिल हुए।
श्री मल्होत्रा ने सभी वर्गों से आह्वान किया कि अपने दैनिक कार्यों में योग को सम्मलित करें और स्वास्थ्य तथा मानसिक सुदृढ़ता के लिए योग अवश्य करें।
वहीं टोनी पहलवान ने कहा कि योग से शारीरिक व सामाजिक रूप से समन्वय बनता है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को निरोगी रखता है बल्कि एक जगह योग के लिये एकत्रित होने से सामाजिक स्तर पर भी सुदृढ़ता आती है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रोटरी, आरडब्ल्यूए व श्री मल्होत्रा की भागीदारी का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में सुनील कुमार ने योग दिवस पर समस्त उपस्थितजनों को शुभकामनाएं दी।