मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 मई: वाहेगुरू जी का खालसा, वाहेगुरू जी की फतेह। पंजाबी लायर्स क्लब फरीदाबाद द्वारा शहीदों के सरताज गुरू अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व पर आज एक छबील का आयोजन कर लोगों की प्यास बुझाने का काम किया। इस छबील को शुरू करने से पहले कंज्जयुमर फोरम के चेयरमैन अमित अरोड़ा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा, शहर के जाने-माने क्रीमिनल के वकील दीपक गेरा और एडवाकेट मनोज अरोड़ा ने अपने साथी वकीलों के साथ गुरूद्वारे में अरदास की, तत्पश्चात ठंडे मीठे पानी की छबील शुरू की।
पंजाबी लायर्स क्लब के मेंबर्स ने सडक़ से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडा व मीठा पानी राहगीरों को पिलाया।
एडवोकेट दीपक गेरा ने इस अवसर पर कहा कि सर्वधर्म समभाव के प्रखर पैरोकार गुरु अर्जन देव जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए सर्वस्व बलिदान किया। उनका जीवन हमारे लिए सच्ची प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना, उसे नया जीवन देने के समान है। एक दशक पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं चौपालों व बैठकों में मिट्टी के नए घड़ों में पानी भरकर रखती थी ताकि उन्हें गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने का कई गुणा फल प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि हमें समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए। इस तरह के कार्य से पुण्य का फल भी मिलता है।