Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जजपा की मोहना में होने वाली लोकसभा स्तरीय रैली होगी ऐतिहासिक: अजय चौटाला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 जुलाई:
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जजपा एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी संगठन के आपके उप-मुख्यमंत्री 10 विधायक लेकर आए थे। अब प्रदेश में संगठन मजबूत है और उसकी मजबूती का श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। इसलिए जजपा-जजपा का एक-एक कार्य लोकसभा क्षेत्र में होने वाली रैली में जी-जान से जुट जाए।

डॉ० अजय चौटाला आगामी 30 जुलाई को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मोहना क्षेत्र में आयोजित होने वाली रैली के संदर्भ में समाजसेवी एवं जजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी द्वारा गांव अनंगपुर स्थित फार्म हाऊस पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यकर्ता सम्मेलन में आयोजक प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधकर श्री चौटाला व प्रदेशध्यक्ष सरदार निशान सिंह का स्वागत किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ० अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनशक्ति होती है तथा जनता जिसके साथ होती है वहीं सत्ता शिखर पर पहुंचता है। पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए मिशन दुष्यंत 2024 चलाया हुआ है। जिसके तहत सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरूआत सोनीपत से हो चुकी है और आगामी 30 जुलाई को फरीदाबाद के मोहना में रैली का आयोजन होगा।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अजय चौटाला व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ही पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व० देवीलाल की विरासत के सभी मायने में हकदार है। यह दोनों ताऊ देवीलाल की नीतियों का अनुसरण कर प्रदेशवासियों की सेवा कर रहे।

कार्यक्रम के आयोजक प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी ने उपस्थित लोगों व सरदारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल की नीतियों का अनुसरण कर लोगों के हितार्थ कार्य कर रहे है। डॉ० अजय सिंह चौटाला व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मजबूती के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता मजबूती से जुटा हुआ है। उनका कहना था कि मोहना रैली की सफलता के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जी-जान से जुटा हुआ है तथा बडख़ल क्षेत्र से सैकड़ों वाहनों व बसों के काफिले के साथ हजारों लोग रैली में पहुंचेगें।

इस मौके पर प्रेम सिंह धनखड़, उमेश भाटी, राजेश भाटिया, हरि राम किराड़, माणिक मोहन शर्मा, हरमीत कौर, कृष्ण कपासिया, साहिब सिंह विर्क, शिक्षाविद् नंदराम पाहिल, अतर सिंह नेता, विकास चंदेला, अजय भड़ाना, सुनीता मलिक, सतीश मिश्रा, फिरे सिंह भड़ाना, ऋषिपाल भड़ाना, भोलू भड़ाना, मास्टर तेजराम, संजय मास्टर, जामिल खान, मौलाना सत्तर, माहिर अली, ऊषा प्रधान, ललिता, बिमला प्रधान व गांव अनंगपुर, शिव दुर्गा विहार, ग्रीन वैली, ग्रीन फील्ड, श्रद्धानंद कॉलोनी के हजारों लोग मौजूद थे।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन के छात्रों ने सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली रैली

Metro Plus

वाह-रे MCF, अपनी सरकारी जमीन तो कब्जामुक्त होती नहीं, लेकिन प्राईवेट प्रोपर्टी को कब्जामुक्त करवाने में जुटा?

Metro Plus

FOGAAT School ने भारत को जानो प्रतियोगिता में DPS को हरा मारी अपनी बाजी

Metro Plus