मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 जनवरी: महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान तथा आर्य केंद्रीय सभा के तत्वाधान में आर्य समाज नेहरू ग्राउंड के प्रांगण में आर्य समाज स्थापना दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ यज्ञ हवन के द्वारा किया गया। विभिन्न के.एल महता दयानंद विद्यालय की शिक्षिकाओं ने महर्षि दयानंद को भजनों के माध्यम से सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदरणीय मानव शास्त्री ने दयानंद के चरित्र एवं कृत्रित्व पर अपने सुविचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि दयानंद के जीवन से हम प्रेरणा लेकर एक उज्ज्वल एवं उन्नत समाज का निर्माण कर सकते हैं।
महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता ने अपने विचारों द्वारा दयानंद सरस्वती को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा आर्य केंद्रीय सभा के गणमान्य सदस्यों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया एवं प्रसाद वितरण किया