Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सरकारी पार्क पर बने होटल एकांत के अवैध मैरिज गार्डन को तोडक़र क्या सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करा पाएगा हुडा विभाग?

क्या हुडा सरकारी पार्क पर बने होटल एकांत के अवैध मैरिज गार्डन को तोड़ सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करा पाएगा?
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 15 अप्रैल:
हुडा विभाग ने सैक्टर-17 स्थित एकांत होटल वाले तीनों एससीएफ को मिसयूम करने के आरोप में उन्हें रिज्युम करने की कार्यवाही शुरू कर 17-3 के नोटिस तो जारी कर दिए हंै। लेकिन सरकारी पार्कों, बरामदों और आम रास्ते को गैर-कानूनी रूप से कब्जा कर वहां बनाए गए मैरिज गार्डन को हटाने की दिशा में अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। इस मामले में हुडा प्रशासन फिलहाल असहाय सा नजर आ रहा है।

इस मामले में मैरिज गार्डन संचालक द्वारा हुडा प्रशासन के अधिकारियों से सांठगांठ होने की बात सामने आ रही है। इसलिए सवाल यह उठता है कि क्या हुडा सरकारी पार्क पर बने होटल एकांत के अवैध मैरिज गार्डन को तोड़ सरकारी जमीन को कभी कब्जामुक्त करा पाएगा?

वहीं सरकारी सरकारी पार्कों, बरामदों और आम रास्ते को गैर-कानूनी रूप से कब्जा कर उस पर बनाए गए मैरिज गार्डन को कब्जामुक्त कराने के संबंध में जब संबंधित विभागीय अधिकारियों ने पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हुडा विभाग की मांग पर जिला उपायुक्त की तरफ से ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स के आदेश कर दिए गए हैं। सैक्टर-17 मार्किट में से अवैध कब्जों और अतिक्रमणों को हटाने/तोडऩे के लिए मंगलवार 16 अप्रैल को कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए हुडा के एक्सईएन अश्विनी गौड़ को जिला उपायुक्त की तरफ से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी लिए मंगलवार, 16 अप्रैल को ही एकांत होटल द्वारा बनाए गए अवैध मैरिज गार्डन का भी सफाया कर सरकारी पार्कों, बरामदों और आम रास्ते वाली सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करवा दिया जाएगा।

वैसे हमारे हिसाब से होना तो ये चाहिए कि डवलपमेंट और देखभाल के नाम पर लिए गए हुडा विभाग के सरकारी पार्कों, बरामदों और आम रास्ते पर अवैध मैरिज गार्डन से सन् 1998 से लेकर अब तक जो करोड़ों रूपये एकांत होटल के संचालकों ने कमाए हैं, उसकी रिकवरी भी हुडा विभाग के अधिकारियों को कर इसे कब्जामुक्त करवाना चाहिए।

बता दें कि पिछले दिनों मैट्रो प्लस ने खबर प्रकाशित/प्रसारित की थी कि सैक्टर-17 हुडा मार्किट में स्थित एससीएफ न.-12,13 और 14 तीनों को एडज्वाईन कर बनाए गए होटल एकांत के संचालकों ने अपने आसपास बने पार्कों की डवलपमेंट और देखभाल की परमिशन की आड़ में वहां जनता की सुविधा के लिए बने सरकारी पार्कों और लोगों के आवाजाही के लिए बने सरकारी बरामदों और आम रास्ते को गैर-कानूनी रूप से कब्जा कर उसे मैरिज गार्डन में बदल रखा है। जहां एकांत के संचालक लग्जरी पार्टियां कर लाखों-करोड़ों के वारे-न्यारे कर रहे हैं।

इस मामले को जब मैट्रो प्लस ने प्रमुखता से उठाते हुए खबर प्रकाशित/प्रसारित की तो हुडा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने सैक्टर-17 हुडा मार्किट में स्थित एससीएफ न.-12,13 और 14 तीनों को रिज्युम करने की कार्यवाही शुरू कर 17-3 के नोटिस जारी कर दिए है।

अब देखना यह है कि सरकारी पार्कों की डवलपमेंट और देखभाल की परमिशन लेकर उसकी आड़ में सरकारी पार्कों पर बना अवैध मैरिज गार्र्डन और सरकारी बरामदे और रास्ते पर हुआ अवैध कब्जा मंगलवार को हटता है या नहीं और उनसे रिकवरी की जाती है या नहीं?



Related posts

अतिक्रमण से मुक्ति और जन-सुविधाओं की उपलब्धता नगर-निगम का मुख्य लक्ष्य: यशपाल

Metro Plus

जल जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

Metro Plus