Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा सांसद ने पिछले 10 सालों में फरीदाबाद को दिशाहीन किया है: महेन्द्र प्रताप सिंह

भाजपा के भ्रष्टाचार को वोट की ताकत से भगाएं: महेन्द्र प्रताप सिंह
मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 15 मई:
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री चौ.महेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बुधवार को अपने चुनावी अभियान की शुरूआत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बडौली से की जहां उनका लोगों द्वारा पगडी बांधकर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बड़ौली में आयोजित सभा का आयोजन जिला पार्षद वीरपाल गुर्जर, राकेश चंदीला व रणबीर चंदीला द्वारा किया गया, जहां उनको समाज की ओर से पगडी बांधकर व फूलों की बड़ी माला पहनाकर अपने खुले समर्थन का आर्शीवाद भी दिया गया।

वहीं उन्होंने गाजीपुर, कावंरा, पिंगोड, भतौला, फरीदपुर, फ्रेंडस कॉलोनी के अलावा कृष्णा कॉलोनी निकट बाटा पुल, एनआईटी नंबर-5 व लोटस गार्डन पृथला में आयोजित चुनावी सभाओं में भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनका जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान कर विजयश्री का आर्शीवाद दिया।

लोकसभा प्रत्याशी चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर भाजपा के मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में फरीदाबाद को दिशाहीन किया है। जुमलेबाजी की इस सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है। औद्योगिक नगरी के नाम से विश्व में मशहूर इस फरीदाबाद से आज जहां उद्योग पलायन कर रहे हैं, वहीं युवाओं के समक्ष बेराजगारी का संकट खड़ा होता जा रहा है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है ताकि लोगों के जीवन में फिर से खुशहाली आ सके। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल निकली है, ठीक उसी प्रकार समूचे हरियाणा में बदलाव की आवाज बुलंद हो रही है। इसलिए आप एकजुट हो अपनी वोट की ताकत को पहचानते हुए वोट की चोट से ही इन जुम्लेबाजों को हराने का कार्य करें।

सभा में भारी भीड़ से उत्साहित कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आपकी हाजिरी और उत्साह बता रहा है कि इस बार आपने कांग्रेस को विजयी बनाने का पक्का मन बना लिया है, इसलिए कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव से बीजेपी प्रत्याशी निराश व हताश हैं। अब मोदी के नाम से भी वोट नहीं मिल रहे हैं, यह चुनाव भ्रष्टाचार और ईमानदारी पर आकर खडा हो गया है और आप ईमानदारी को चुन रहे हैं जिसकी आवाज समूचे प्रदेश में जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में फरीदाबाद नंबर वन था, परन्तु आज भाजपा के कार्यकाल में फरीदाबाद फकीराबाद बनकर रह गया है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध न होने के कारण बेरोजगारी बढ गई है। शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले ही हो रहे है। उन्होंने लोगों को अपनी भावनाओं से जोडते हुए कहा कि फरीदाबाद को विकास की रफतार कांग्रेस पार्टी ने ही दी थी और अब कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से यहां विकास को गति दी जाएगी।

इस मौके पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, चौधरी रणवीर चंदीला, चौ. दयाराम, चौ. जयपाल, धर्मा चंदीला, समुन्द्र चंदीला, मदन चेयरमैन, गिरीश भारद्वाज, राजेश आर्य, पं. मनोज, संतराज, सुरेन्द्र जैसल, जयवीर दायमा, मास्टर कैलाश, अंजय चंदीला, श्याम नेताजी, हरिंचंद, शम्सु ठेकेदार, आभाष चंदीला, महेन्द्र चंदीला, कुलदीप, चौ.राममेहर चंदीला, विकास उर्फ विक्की, बिजेन्द्र ठेकेदार, शिराम, सतीश सरपंच, खैराती, वेदप्रकाश यादव, चौ.दयाचंद, चन्द्र चंदीला, चौ. जीवनलाल, राजेन्द्र चपराना आदि हजारों की संख्या में इलाके के गणमाण्य लोग मौजूद थे।


Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय का वार्षिक उत्सव एलीमेंट्स कलमायका-2018 आज से

Metro Plus

एचपीएससी हाईकोर्ट में चैलेंज करेगी जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों का

Metro Plus

शिक्षा मंत्री ने रो० गोपाल कुकरेजा को जिला प्रशासन की ओर से विशेष तौर पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Metro Plus