Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

परमात्मा के दर्शन करने के लिए सतगुरु के शरण में जाना जरूरी है: संत निरंकारी जीके द्विवेदी

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 8 जून:
टाउन पार्क सेक्टर-31 में सुबह 6 से 7.30 बजे तक निरंकारी सत्संग आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान निरंकारी प्रचारक जीके द्विवेदी सत्संग में मुख्य मंच पर विराजमान थे।

निरंकारी प्रचारक जीके द्विवेदी ने कहा कि हमें परमात्मा की जानकारी क्यों होनी चाहिए, क्योंकि हमारा गंतव्य परमात्मा ही है अन्यथा हम जीवन में भटकते रहते है।
निरंकारी की सारी रचना निरंकार के अंदर है,
मानव शरीर पाकर भी परमात्मा को नहीं पाया।
मैं प्रभु का अंश हूं ऐसी सभी की सोच होनी चाहिए।
फरीदाबाद के संयोजक महेश चंद, मुखी, बहन श्रीमती शील बजाज, संजय अरोड़ा, सचिन अरोड़ा के साथ मिलकर सभी साध संगत का अभिनंदन व स्वागत किया। मंच संचालन सुभम ओबेरॉय ने किया।

सत्संग में विशेष रुप से रामप्रकाश बजाज, प्रवीण, हन्नी अरोड़ा, मंजीत नासा, पुनित अरोरा, गुरजीत, आरके चिलाना, पवन डाबर, एसके नागपाल, प्रभा मल्होत्रा, पुनीता, अरोरा, संगीता चिलाना, शकुंतला नागर, पाल, कृष्णा सचदेवा, माली, उर्मिल मेंदीरत्ता, हाकम मेंदीरत्ता, प्रिंस सपरा, रमेश मनचंदा, रमेश अरोडा, संजू, श्वेता कपूर, अशोक ग्रोवर, केके वर्मा, वीना नासा, बिजेंद्र, टोनी, सुरेंद्र अरोडा, शिस्म अरोडा, सुनील चुटानी, सुंदर चोपडा, सुषमा धवन, प्रमोद, नवतेश ढींगड़ा, कविता, रेखा यादव, सरिता, ऋचा, राजस, शुभम वर्मा, नरेंद्र मलिक, सुंदर चौहान, प्रदीप नासा, फरीदाबाद के अलावा पठानकोट से हरप्रीत हैप्पी, संदीप द्विवेदी, राहुलदेव लव, हाजीपुर पठानकोट से सत्संग में शामिल हुए।

सत्संग में फरीदाबाद सेक्टर-30-31 और आसपास के निवासियों ने बढ़-चढकर भाग लिया और कहा कि आज सत्संग में बहुत आनंद आया है। श्रीमती शील बजाज मुखी, बहन फरीदाबाद ओल्ड क्षेत्र में आए हुए सभी निरंकारी संत व नागरिकों का धन्यवाद किया।


Related posts

क्या सरकारी स्कूलों के कंडम व जर्जर हो चुके कमरे नए सिरे से बनेंगे?

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी के डीन जीएल खन्ना ओलंपिक के लिए गठित कमेटी में शामिल, डॉ० प्रशांत भल्ला ने दी शुभकामनाएं

Metro Plus

कौन था वो जिसने CM के खासमखास सिपहसलार के नाम पर MCF अधिकारी को धमकाया? देखें।

Metro Plus