Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिल उद्योग जगत को लेकर चर्चा की अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन व अभिषेक जैन ने।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 29 अक्टूबर: शहर के प्रसिद्व युवा उद्योगपति व अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन व अभिषेक जैन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मिले। इस मौके पर जैन बधुओं ने मंत्री जी और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी। 

आशीष जैन और अभिषेक जैन ने ओम बिरला से उनकी जेनेवा IPU की सफल यात्रा पर चर्चा करते हुए बताया कि आज का समय व्यापार के लिए बिल्कुल अनुकुल है क्योंकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश पर उद्योगपतियों की छोटी से छोटी समस्या को भी गंभीरता से लेकर उनका निदान किया जाता है। 

उन्होनें कहा कि फरीदाबाद के सांसद और मोदी जी की टीम में शामिल केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर भी समय-समय पर उद्योगपतियों से उनके व्यापार को बढ़ाने की लिए सरकार क्या कदम उठा सकती है, के बारे में फीडबेक लैते रहते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी हरियाणा की जनता के हित में फैसले लेने में सक्षम हैं तभी तो जनता ने उन्हें बंपर विजय दिलाई है।

उन्होनें कहा कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्यमंत्री राजेश नागर से भी उद्योगपति आशा करते हैं कि वह हरियाणा के उद्योगपतियों के लिए नई नई-नई पॉलिसी लेकर आएंगे जिनसे उद्योगों के विकास का पहिया तेजी से घूम सके। 

आशीष जैन व अभिषेक जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मागदर्शन में जिस तरह भाजपा को हरियाणा में ऐतिहासिक जीत मिली है, उसका असर देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा  क्योंकि जनता को मोदी जी की नीतियों में विश्वास है।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल के बच्चे गणतंत्र दिवस समारोह में बेहतर परफार्मेंस के लिए सम्मानित।

Metro Plus

युवाओं के लिए भविष्य के रास्ते खोलता है खेल: राजेश नागर

Metro Plus

Madhyam Property Expo-2015 ends on a high note

Metro Plus