Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

यौन शोषण कांड का आरोपी SDM गिरफ्तार, गन प्वाईंट पर करता था मसाज के नाम पर गलत काम!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
चंडीगढ, 9 नवंबर: हरियाणा के बहुचर्चित यौन शोषण कांड के आरोपी SDM को पुलिस ने आखिरकार आज हिसार से गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सबसे पहले सिविल अस्पताल में अधिकारी का मेडिकल कराया है जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले नायब सैनी सरकार उक्त अधिकारी को यौन शोषण के आरोपों के चलते सस्पेंड कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुकी थी।

बता दें कि उक्त HCS कुलभूषण बंसल पर एक दलित व्यक्ति ने यौन शोषण के लिखित आरोप लगाए थे। आरोप था कि उक्त अधिकारी ने गन पॉइंट पर उससे अपने प्राइवेट पार्ट पर मसाज कराई। इसकी लिखित शिकायत उसने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को भेजकर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी।

सरकार ने उक्त शिकायत के बाद हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को गत् 7 नवंबर को सस्पेंड कर हिसार के सिविल लाइन पुलिस थाने में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवा दिया था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पीडि़त के बयान दर्ज कराए थे। इसके बाद पुलिस ने हांसी में बंसल के घर पहुंचकर जांच की। पीडि़त के बयान और सबूतों के आधार पर आज DSP सुनील कुमार ने बंसल की गिरफ्तारी की।

काबिलेगौर रहे कि हांसी में एसडीएम के पद पर तैनात रहे HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। पीडि़त ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने अपने प्राइवेट पार्ट की मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया। पीडि़त ने इससे संबंधित एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजी है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करते हुए दिखाई दे रहा है।

पीडि़त ने शिकायत में कहा है कि इस गलत काम का विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता था। जिस कारण वह काफी परेशान हो चुका है। एक एचसीएस अधिकारी पर लगे उपरोक्त आरोपों को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार ने यह कार्रवाई की गई।

शिकायत में लगे आरोप:-
फतेहाबाद जिले के रहने वाले दलित समुदाय के आरोपी का कहना था कि उपरोक्त अधिकारी उससे 200 रुपए में मसाज करवाता था। उसके मुताबिक करीब 6 महीने पहले उक्त अधिकारी ने उसे मसाज के लिए बुलाया। वहां पहले उसने मसाज करवाने के बाद कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। उसने मुझे खुजली करने को भी कहा। जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त के मुताबिक उक्त अधिकारी की इन हरकतों से वह काफी परेशान हो चुका था। यहां तक कि इज्जत बचाने के लिए उसके सामने आत्महत्या तक की नौबत आ चुकी थी। जिसके चलते थक-हारकर पीडि़त ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की लिखित शिकायत की।

वहीं दूसरी तरफ पीडि़त का कहना है कि जो वीडियो है वह करीब डेढ़ महीने पहले का है। उसके बाद मैं एक बार और गया था। उसके बाद मैंने जाना बंद कर दिया। मैंने समाज के लोगों को वीडियो दिखाई। अब कानूनी कार्रवाई चाहता हूं। मैंने कई अधिकारियों से शिकायत की है। मैं मुख्यमंत्री के पास भी जाऊंगा, अनिल विज के पास भी जाऊंगा। अब कई अधिकारी मुझ पर दबाव भी बना रहे हैं। अधिकारी कह रह हैं कि इस मामले से विभाग की बेइज्जती हो रही है। मेरी जान पर भी खतरा बना हुआ है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं और कहां जाऊं।

तत्पश्चात हरियाणा में दलित व्यक्ति से यौन शोषण केस म उक्त एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल के खिलाफ 7 नवंबर को हिसार के सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ। कल शुक्रवार 8 नवंबर को पीडि़त के बयान दर्ज हुए और आज उसकी गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं पुलिस अक्षीक्षक शशांक आनंद का कहना है कि उक्त प्रकरण से जुड़ी वीडियो की जांच की जा रही है। घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है।


Related posts

हॉमर्टन स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने चाचा नेहरू को अनेक संदर्भों में याद किया

Metro Plus

तन, मन और आत्मा को मजबूत बनाती है भक्ति: राजेश नागर

Metro Plus

DC यशपाल ने कोविड काल में ऑनलाईन रंगमंच प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Metro Plus