जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 14 अक्तूबर: प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पंहुचाने के लिए सभी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को समय से दिया जा सके । यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने आदर्श नगर एनएच- 4 व आस-पास के क्षेत्रवासियों के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी के बारे में आयोजित जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास व जनहित की योजनाओं पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। इस सम्बन्ध में आम जनता को भी चाहिए कि वे अपने से जुड़ी योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित योजनाओं का भरपूर लाभ लें। सीमा त्रिखा ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को इस बारे निदेश दिए कि आम जनता को योजनाओं का लाभ देने के उद्वेश्य से इस प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन भविष्य में भी करवाते रहें।
उन्होंने इस अवसर पर उनके समक्ष क्षेत्रवासियों द्वारा पेयजल आपूर्ति, नालों की सफ ाई, बिजली, स्कूल की मरम्मत, पेंशन जैसी जन समस्याओं का समय रहते समाधान करवाने का आश्वासन दिया और इसी कड़ी में क्षेत्रवासियों की उपस्थिती में स्थानीय क्षेत्र से लगते प्रमुख नाले की विधिवत सफाई करवाने की शुरूआत करते हुए जन अपील की कि क्षेत्रवासी स्वच्छता अभियान को सफ ल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें।
शिविर के दौरान सिंडीकेट बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी इन्द्रमोहन शर्मा ने क्षेत्रवासियों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस दौरान जुम्मा खान, ओमप्रकाश ढींगरा, चरणजीत सूद, सरदार मोहन सिंह, पंकज सूद, सरदार जसवंत सिंह, बहन मनु, मीनाक्षी चौधरी, एससी केन, रमेश गौतम, जमील खान सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।