Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

17 अक्तूबर को खालसा गार्डन में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 15 अक्तूबर:
वृंदा इस्ंटीटयूट ऑफ कल्चरल आई द्वारा आगामी 17 अक्तूबर को सूरजकुण्ड रोड़ स्थित खालसा गार्डन में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सुशील बेरवाल, पंकज पुनेठा ने बताया कि कार्यक्रम में मशहूर गायक हॉडकौर होंगी। सुशील बेरवाल व पंकज पुनेठा ने बताया कि कार्यक्रम में मिस्टर फरीदाबाद, मिसेज फरीदाबाद व वॉयर ऑफ फरीदाबाद चुने जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 17 प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर पिछले एक महीने से ऑडिशन चल रहे है और उन आडिशन में चुने गये प्रतियोगी ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सुशील व पंकज ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरविन्द्र धारीवाल सीईओ होंगे। कार्यक्रम की सभी तेयारिया पूरी कर ली गयी है।


Related posts

Workshop on Industrial Safety & Health TAP-DC

Metro Plus

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विपुल गोयल ने बांटी मिठाई

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को वितरित की गई 5 लाख की स्कॉलरशिप

Metro Plus