महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 16 अक्तूबर: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सुपुत्र देवेंद्र चौधरी ने लिंक टाईल्स सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। शिव कॉलोनी के डी ब्लॉक में 20 लाख की लागत से तैयार होगी सड़क। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल, युवा भाजपा नेता बिजेंद्र शर्मा एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष विजय पाल, प्रमोद, इंद्रजीत चौहान, अमेरिका गुप्ता, सत्तपाल, दीपू चौहान, बाबूराम चौहान, राजीव चौहान, प्रमोद, राजन शर्मा, जस्सी मुख्यरूप से मौजूद थे।
शिव कॉलोनी में 20 लाख के विकास कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सुपुत्र एवं युवा भाजपा नेता देवेंद्र चौधरी का क्षेत्र की जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उद्घाटन के उपरांत चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। माननीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का एकमात्र मकसद फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र को पूरे देश में एक मॉडल लोक सभा क्षेत्र बनाना है। इसी क्रम में स्मार्ट सिटी की घोषणा, दिल्ली मेट्रो सेवा करवाने के उपरांत एनसीआर में बेहतर कनेक्विटी वाला शहर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।