Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अब आप आस-पास अवैध रूप से चल रही मीट शॉप की कर सकते है शिकायत, निगम करेगा सील!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 27 जून: नगर निगम द्वारा NIT क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को सील किया गया है। बता दे की NIT क्षेत्र से लगातार अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों और खुले में मीट बेचने की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थी। नगर निगम द्वारा ऐसे लोगों को पहले सूचित किया गया है कि बिना परमिशन के मीट की दुकान ना चलाएं और खुले में मीट ना बेचें। लेकिन यह दुकानदार बाज नहीं आए तो निगम द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाकर ऐसी दुकानों को सील किया गया है।

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के दिशा-निर्देशों पर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुडा और जेई हर्ष चपराना के अलावा निगम की सेनेटरी विभाग एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी की टीम की तरफ से सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया, निरीक्षक हरवीर रावत, सहायक सफाई निरीक्षक अजीत रावत की देख-रेख में पुलिस दलबल के साथ यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि खुले में मीट बेचना कानूनी अपराध है और बिना परमिशन के अथवा धार्मिक संस्थाओं के पास स्कूल कॉलेज के पास इस तरीके की दुकान खोलना उचित नहीं है, ऐसे लोगों पर कार्यवाही निगम की तरफ से लगातार जारी रहेगी।

बता दे कि स्थानीय निवासियों को यहां मीट की दुकानों के सामने से मुंह पर कपड़ा रखकर बदबू से बचते हुए निकलना पड़ रहा था। मीट विक्रेताओं की लापरवाही चलते लोगों में नाराजगी थी और लोगों में निगम द्वारा की गई कार्यवाही से काफी राहत की सांस ली है। निगम द्वारा एनआईटी एन-एच 4 में लगभग 11 दुकानें और एनआईटी 3 नंबर में मस्जिद के पास 7 मीट दुकानों को सील किया है इस दौरान निगम की कार्यवाही को देखते हुए कुछ दुकानदार ताला लगाकर मौके पर भाग खड़े हुए। सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया ने बताया कि निगम द्वारा यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आमजन उनके आस-पास अवैध रूप से चल रही मीट शॉप की भी शिकायत दे सकते हैं।


Related posts

बार कोडिंग उद्योगों के लिए आवश्यकता प्रक्रिया बनी: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

भगवान राम के सरल व सहज स्वभाव के समक्ष अपनी भूल का अहसास होता है: सन्तोषानन्द महाराज

Metro Plus

सड़कों पर घूमने वाले गोवंश से शहरवासियों को जल्द मिलेगी राहत, भेजा जाएगा गौशालाओं में: निगमायुक्त

Metro Plus