Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad, 1 जुलाई: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 28-29 जून को महेश्वरी भवन सैक्टर-7 में सम्पन्न हुई। ग्राहक पंचायत की यह बैठक हर 3 महीने में होती है और इस बार हरियाणा के फरीदाबाद शहर को इसे आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस बैठक में भारत के हर कोने से कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 50 वर्षों से ग्राहकों के जागरण और प्रबोधन के लिए कार्य कर रही है। उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 में पास हुआ था जिसके बाद में 2019 में संशोधन हुआ था। इस कानून को बनवाने में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस कानून के बनने से पहले भारत में ग्राहकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए कोई कानून नहीं था। इस बैठक का उद्वेश्य ग्राहकों से संबंधित समस्याओं के निवारण के उपायों पर विचार करना है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देशभर के 38 प्रांतों में 1974 से कार्य कर रही है। अभी फरीदाबाद में 38 कार्यकर्ता इस बैठक में भाग ले रहे हैं। आगामी 3 महीने में ग्राहक पंचायत के कार्य को दिशा देने के लिए कार्यकारिणी बैठक की जा रही है।
वहीं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए प्रदीप बंसल ने बैठक में ग्राहक और उपभोक्ता के अंतर को स्पष्ट किया। मन, बुद्वि, संयम से ग्रहण करना ग्राहक है। बिना सोचे समझे वस्तुओं का उपभोग करना उपभोक्ता है। इसलिए हमें ग्राहक बनना है ना कि उपभोक्ता। ग्राहक अपने अधिकारों को पहचान कर समाज में एक नई दिशा निर्धारित कर सकता है और अपने देश की तरक्की में अपना सहयोग दे सकता है। हम कोई भी सामान खरीदें, इसका बिल अवश्य लें और एमआरपी से अधिक मूल्य राशि किसी को न दें।
बैठक में ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री मुनेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा में ग्राहक पंचायत कार्य कर रही है। संत सूरदास की नगरी फरीदाबाद में पूरे देश से आए हुए ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने ग्राहक पंचायत के विगत व आगामी कार्य का मंथन किया।
वहीं राष्ट्रीय सह-सचिव नेहा जोशी ने देशभर में महिलाओं द्वारा किए गए कार्य के बारे में बताया कि सच में महिलाएं एक निपुण ग्राहक होती है।
इस मीटिंग में नारायण भाई शाह, अध्यक्ष, अशोक पाण्डेय, आशा सिंह, उपाध्यक्ष दिनकर सबनीस, संगठन मंत्री विवेकानंद, सह-सचिव प्रदीप बंसल, कोषाध्यक्ष मुनेश शर्मा, हरियाणा प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार भाटिया, जिला अध्यक्ष, विकास गुप्ता, उमेश मिश्रा, अंशु महेंद्र प्रताप सिंह, दीपक भाटिया, अरूण दुआ, शिवराज, नवदीप भाटिया और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित थे।