Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

समाजसेवी सीएल जैन का लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल का प्रधान चुने जाने पर हुआ जोरदार स्वागत।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 22 July: लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल की और से होटल पार्क प्लाजा में फैमिली ब्रेकफास्ट मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के नवनियुक्त प्रेसिडेंट सीएल जैन का प्रधान बनने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एनके गुप्ता नई टीम सदस्यों का स्वागत करने के लिए उपस्थित रहे।

नवनियुक्त प्रेसिडेंट सीएल जैन, सेक्रेटरी अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप गोयल का एनके गुप्ता, आरके गुप्ता ने पटका और स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में नई टीम द्वाराज पिछले कार्यकाल में प्रेसिडेंट लायन उमा वेष, सेक्रेटरी लायन सरिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन निर्मल बंसल का समाज के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य करने पर स्वागत कर धन्यवाद किया गया।

इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एनके गुप्ता ने कहा कि सीएल जैन पर सभी सदस्यों ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। वह अपनी और से नई टीम को बधाई देते है। एनके गुप्ता ने कहा कि सीएल जैन समाजसेवा की विभिन्न गतिविधियों में अक्सर नजर आते रहते है। उनके लिए समाजसेवा कोई नया कार्य नहीं है। उम्मीद है नई टीम अपने उल्लेखनीय कार्यों से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक अपनी सेवा पहुंचाने में सफल होंगी।

वहीं प्रधान चुने जाने पर सीएल जैन ने कहा कि वह सभी के मार्गदर्शन से सेवा के कार्य को आगे ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका क्लब रक्तदान शिविर, मोतियाबिंद, पौधारोपण, सर्वाइकल कैंसर, मेधावी स्टूडेंट्स को स्कालरशिप जैसे कामों को प्राथमिकता देगा। उन्होंने पिछले कार्यकाल में रिकॉर्ड सेवा कार्य के लिए पूर्व प्रेसिडेंट उमा वेष और टीम का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सीनियर लायन सदस्य आरके गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब सेंट्रल की मीटिंग में काफी संख्या में सदस्यों के पहुंचने पर वह बधाई देते है। उन्होंने सीएल जैन सहित पूरी टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर लायन राहुल सिंघल, अशोक अग्रवाल, राज गिरधर, रमेश बंसल, अशोक चावला , एसएम नागपाल, अनिता जैन, अर्चना सिंघल, रेनू गुप्ता, सरोज अग्रवाल, आशा वोहरा, नीलम नागपाल, रुचिका गुप्ता सहित काफी संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे।


Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय का वार्षिक उत्सव एलीमेंट्स कलमायका-2018 आज से

Metro Plus

आईएमटी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त किया जाएगा: दीपक जैन

Metro Plus

रेलयात्रियों की समस्याओं और रेल ठहराव को लेकर कृष्णपाल गुर्जर रेल मंत्री से मिले

Metro Plus