Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भारत के युवा विश्व पटल पर नई पहचान बना रहे हैं: सतीश फागना

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 6 नवंबर: NIT फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढऩे का अवसर प्रदान करते हैं। एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने एनआईटी-3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला युवा महोत्सव- 2025 आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर विधायक सतीश फागना ने कहा कि यह दो दिवसीय युवा महोत्सव 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिलेभर के युवा प्रतिभा, खेलकूद, सांस्कृतिक, तकनीकी एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं। इतिहास गवाह है कि जब भी किसी परिवर्तन, आंदोलन या राष्ट्रीय उद्वेश्य की बात आई, तो युवाओं ने उसमें अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि युवा यदि संकल्प ले लें, तो असंभव को भी संभव बना देते हैं। आज का भारतीय युवा वायु की तरह प्रगतिशील है, जो हर क्षेत्र में देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।

इस मौके पर विधायक सतीश फागना ने कहा कि आज भारत के युवा न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा और मेहनत से पहचान बना रहे हैं। अमेरिका, यूरोप, चीन और अन्य देशों में भारत के युवा वैज्ञानिक, इंजीनियर और पेशेवर अपनी क्षमता का लोहा मनवा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब उस दिशा में अग्रसर है, जहां देश के युवाओं को सफलता पाने के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन 2047 आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आधार है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिस तेजी से देश प्रगति कर रहा है, यह लक्ष्य 2047 से पहले संभवत: 2037 तक ही प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आने वाले वर्षों में तीसरे स्थान पर पहुंचने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के युवाओं ने भी तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने आईटीआई, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के सभी प्राध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों की सही दिशा और मार्गदर्शन से ही छात्र सफलता की ओर अग्रसर होते हैं।

विधायक सतीश फागना ने जिला युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, शिक्षकों और युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के युवा ही आत्मनिर्भर भारत के निर्माता हैं। आने वाले वर्षों में यही युवा देश को विश्व पटल पर नंबर एक स्थान दिलाएंगे।

जिला युवा महोत्सव-2025 के अंतर्गत युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, हिंदी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषा कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला तथा लोक वाद्य यंत्र, एकल एवं समूह जैसी विविध प्रतियोगिताओं ने आकर्षण का केंद्र बनाया। इन गतिविधियों में जिलेभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी कला, सृजनशीलता और ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में टीम भावना, अभिव्यक्ति कौशल और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा और सभी ने इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम ने युवा शक्ति के रचनात्मक और नवोन्मेषी स्वरूप को उजागर करते हुए फरीदाबाद को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर गवर्नमेंट ITI के प्रिंसिपल भगत सिंह, वुमेन आई.टी.आई.के प्रिंसिपल सतीश कुमार, DIPRO मूर्ति दलाल, आई.टी.आई. के वाइस प्रिंसिपल रविंद्र पाल, FIA के चेयरमैन एच.एल. भूटानी सहित कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।


Related posts

हॉमटर्न ग्रामर स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार-विरोध दिवस पर किया जागरूक

Metro Plus

रोटरी क्लब अरावली फरीदाबाद ने सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए भेंट किए बैंच: विशाल परनामी

Metro Plus

भगवान राम के सरल व सहज स्वभाव के समक्ष अपनी भूल का अहसास होता है: सन्तोषानन्द महाराज

Metro Plus