Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 25 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम जिला संयोजक ओमप्रकाश रक्षवाल के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस के रूप में मनाई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि तिगांव विधानसभा में 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे, एनएचपीसी चौक ओला बैंक्वेट तथा 28 दिसंबर को फरीदाबाद विधानसभा में एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल, सैक्टर-12 तथा बडख़ल विधानसभा में 1 डी/1 नंबर एनआईटी विधायक कार्यालय पर सांय 5 बजे अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
फरीदाबाद विधानसभा कार्यक्रम में वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह-प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नागर तथा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, बडख़ल विधानसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और तिगांव विधानसभा में राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे स्तंभ थे, जिनका जीवन सादगी, सिद्धांत और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम रहा। वे केवल एक दूरदर्शी राजनेता ही नहीं थे, बल्कि एक संवेदनशील कवि, प्रखर विचारक और ओजस्वी वक्ता भी थे। उनके शब्दों में जहां एक ओर कविता की कोमलता थी, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रनिर्माण का दृढ़ संकल्प भी झलकता था। राजनीति में रहते हुए भी उन्होंने सदैव मूल्यों और मर्यादाओं को सर्वोपरि रखा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का उनका विचार केवल एक नारा नहीं, बल्कि समावेशी और सशक्त भारत की परिकल्पना है। यह आदर्श आज भी हमारे लोकतंत्र को दिशा देने वाला प्रकाशस्तंभ है और प्रत्येक जनप्रतिनिधि तथा नागरिक को समान रूप से प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हमें सिखाता है कि सत्ता सेवा का माध्यम है और राजनीति राष्ट्रहित के लिए होती है, न कि स्वार्थ के लिए। ऐसे महान व्यक्तित्व को शत-शत नमन करते हुए हम सभी का यह कर्तव्य है कि उनके आदर्शों को अपने आचरण और कार्यों में आत्मसात करें।
इस अवसर पर महापौर प्रवीण जोशी, अटल स्मृति दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक ओमप्रकाश रक्सवाल, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, मुकेश वशिष्ठ, जिला सह-संयोजक प्रकाशवीर नागर, गिरिराज त्यागी, राधेश्याम भाटिया, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह अरूआ, भारती भाकुनी, जिला सचिव मनीष छोकर, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हरीश बैसला तृप्ति माला, जिला संयोजक पंचायती राज प्रकोष्ठ विनय भाटी, राजेन्द्र सिंह तालान, सरदार रेशम सिंह, देवेन्द्र कुमार, जगदीश, रमेश भारद्वाज, कुलदीप चंदीला, मालवती देवी, सचिन गुप्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।





