Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगम सदन की बैठक में कौन बोला कि मुख्यमंत्री नहीं बनने दे रहे हैं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर और फाइनेंस कमेटी?

निगम सदन की बैठक में बार-बार मुख्यमंत्री का नाम लेकर अपना बचाव करती नजर आई मेयर साहिबा..!
सदन की बैठक में मेयर ने क्यों बोला कि सीएम नहीं बनने दे रहे फाइनेंस कमेटी? पढ़े पूरी रिपोर्ट!
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 19 जनवरी:
जब देश-प्रदेश-जिले में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार तो आज फिर क्यों हुआ निगम सदन में हंगामा। क्यों पार्षदों ने मेज थप-थपाकर मेयर की बातों का विरोध जताया? क्यों मेयर बार-बार ज्यादातर सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री नाम लेकर अपना बचाव करती रही चाहे वह सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनने का मामला हो या फिर फाइनेंस कमेटी का गठन? ऐसे कई घटनाक्रम हुए जिसमें भाजपा के पार्षद ही भाजपा की मेयर को घेरते नजर आए, वहीं मेयर भी अपने विराधियों पर बार-मुख्यमंत्री का नाम लेकर अपना बचाव करती नजर आई कि मुख्यमंत्री नहीं बनने दे रहे हैं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर और फाइनेंस कमेटी। सदन की बैठक में बिंदे भड़ाना, जितेन्द्र यादव उर्फ बिल्लू पहलवान, अजय बैंसला, रवि भगत आदि चंद पार्षद मेयर को पूरी तरह से घेरते नजर आए जिनका कि ज्यादातर पार्षदों ने मेज थप-थपाकर समर्थन भी किया।

जी हां, हम बात कर रहे नगर निगम सदन की विकास कार्यां को लेकर आज हुई बैठक की। आज सदन की बैठक में जो हुआ, वो जनता-जनार्दन से छिपा नहीं है। नगर निगम सदन में बहुमत के बावजूद आपस में लड़ते नजर आए भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार के पार्षदगण। मीटिंग में मेयर प्रवीन बत्रा जोशी बार-बार ये बोलती हुई नजर आई कि सीएम साहब नहीं बनने दे रहे हैं फाइनेंस कमेटी। कई पार्षद ये बोलते नजर आए कि तीन साल देरी से हुए चुनाव, सदन को भी बने लगभग एक साल पूरा होने वाला हैऔर अब तक फरीदाबाद नगर निगम की फाइनेंस कमेटी का गठन नहीं हो पाया है आखिर क्यों?
इस पूरी सदन की बैठक पर कुछ पक्तियां याद आई:-

सदन के कुछ पार्षदों ने सवालात बदल डाले,
वक्त ने मेरे हालात बदल डाले।
मैं तो आज भी वहीं हूं, जो मैं कल थी,
बस मेरे लिए कुछ पार्षदों ने ख्यालात बदल डाले।।

सदन की बैठक में महापौर के पहुंचने पर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा सहित अन्य वरिष्ठ निगम अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं निगम सदन की बैठक में पहुंचे सभी पार्षदगणों का निगम सचिव डॉ० विजयपाल यादव ने स्वागत किया।

बैठक में महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने पार्षद को अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रखने के लिए अनुमति देते हुए बैठक की शुरूआत की। सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं का जिक्र किया और फरीदाबाद के विकास कार्यों पर चर्चा की। नगर निगम 46 वार्डों का है, इसके साथ ही सरकार द्वारा तीन नॉमिनेट पार्षदगण के साथ मिलकर शहर का विकास किया जाएगा।

महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि वार्ड स्तर पर नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाने, स्थानीय समस्याओं की पहचान, विकास आवश्यकताओं के सुझाव, सरकारी योजनाओं की निगरानी तथा नागरिक शिकायतों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

इसके अलावा महापौर ने सभी पार्षदगणों को आश्वासन दिया कि विभिन्न वार्डों में पानी आपूर्ति, सीवर, सडक़, नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्क, सामुदायिक भवन और सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रस्तावों पर अधिकारियों द्वारा तेज गति के साथ कार्य करवाया जाएगा। बैठक में पहुंचे सभी सम्मानित पार्षद गणों का महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे फरीदाबाद के विकास के लिए हमेशा सभी को साथ लेकर कार्य करेंगी। महापौर प्रवीण बत्रा जोशी द्वारा दिए गए सम्मान पर सभी पार्षदगण में भी उनका धन्यवाद जताया।

इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, जॉइंट कमिश्नर एसवीर सिंह, जॉइंट कमिश्नर करण सिंह सहित अन्य निगम अधिकारीगण मौजूद रहे।



Related posts

जिले में कोरोना के अब पोजिटिव कितने मामले देखे?

Metro Plus

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा देकर हमारी आंखों को खोलने का काम किया है नरेंद्र मोदी नेे: राजेश नागर

Metro Plus

सीबीएसई नियमों का पालन ना करने पर हो सकती है प्राईवेट स्कूल वालों को सजा

Metro Plus