Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

माता-पिता के साथ गुरूजनों की व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका होती है: सीमा त्रिखा


नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,27 अक्तूबर:
युवा राष्ट्र की अमूल धरोहर है जिसे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान होना बेहद जरूरी है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने सैक्टर-16 स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में गुडग़ांव जोनल युवा उत्सव के उपलक्ष्य में दूसरे दिन आयोजित समारोह में बतौर मुख्यअतिथि युवाओं को संबोधित करते हुए कहे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण हेतू अनेकों योजनाओं का क्रियान्वन कर रही हैं युवाओं को चाहिए वह अपने से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के संबध में जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने अपने कॉलेज के दिनों को संदर्भित करते हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता के साथ गुरूजनों की व्यक्ति के जीवन व उसके भविष्य को बनाने में अहम भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा जा सकता। उन्होंने कहा कि वे आज जो कुछ भी है अपने माता-पिता के द्वारा दिए संस्कारों व गुरूजनों द्वारा दिए ज्ञान के फलस्वरूप हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि युवा अपने पारिवारिक संस्कारों के बल व गुरूजनों से मिले ज्ञान को आधार मान कर अपने उगावल भविष्य का निर्माण करें।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता व किसान मोर्चा के अध्यक्ष नयन पाल रावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति समाज व राष्ट्र के निर्माण में अंत्यत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम हैं जिसके लिए उन्हें सही राह दिखाई जानी आवश्यक है इसके लिए इस प्रकार के मंचों का भविष्य में युवाओं हेतु मंचन किया जाना चाहिए। समारोह के दौरान कॉलेज की प्रचार्या सुशीला देवी ने मुख्यअतिथि व गणमान्य व्यक्तियों का समारोह में पंहुचने पर मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए स्वागत किया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय युवा उत्सव में लगभग 34 टीमों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रतिभागिता की है । इस अवसर पर प्रचार्या राजकीय कन्या महाविद्यालय संतोष कुमारी, डा० एसपी सिंह, बलबीर सिंह दहिया, डा० रोहताश, दिनेश जून, रमेश शर्मा, आईएस सिंधू, हेमलता, शेलेश्वर कौशिक, सुख्बीर सिंह, कमल गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। समारोह का कफल मंच संचालन सुनील शर्मा ने किया।
0

1 (1)


Related posts

औद्योगिक परिसर में अग्निशमन उपकरण और ट्रेनिंग के प्रति सजगता आवश्यक: मल्होत्रा

Metro Plus

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने धूमधाम से मनाया तीज का त्यौहार

Metro Plus

Money Laundering का धंधा करने वाले Piyush Group से अब भगवान को भी अपनी जान के लाले पड़े

Metro Plus