सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 29 अक्तूबर: आरके एसडी इन्दोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजीव कॉलोनी बल्लबगढ़ सैक्टर-57 फरीदाबाद के दीपक दिवाकर(45-49 कि० ग्राम) ने कैथल के अजय को पटखनी दे कॉस्य पदक पाया। निखिल त्यागी (25-29 कि० ग्राम) में पहले मुकाबले में सतीश राणा (पानीपत), दूसरे मुकाबले में शुभम कुमार(हिसार) को हराकर कॉस्य पदक हासिल किया। गुंजन(46-49 कि० ग्राम) ने सब जुनियर गल्र्स में शशी (पानीपत)को शिकस्त दी और कांस्य पदक हासिल किया।
21 जिलों से लगभग 700 खिलाडिय़ों ने शिरकत की। प्रतियोगिता 24 से 26 नवम्बर तक हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने किया। इनाम वितरण आरके एसडी महाविद्यालय कैथल की प्रधानाचार्या सुमन राणा ने किया। फरीदाबाद जिले ने 14 मेडल अपनी झोली में डाले और सीनियर वर्ग में उप-विजेता ट्राफी अपने नाम की फरीदाबाद जिला ताइक्वांडा एसोसिएशन के जिला महासचिव अमित राणा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। टीम कोच नवीन नेगी, प्रिंस कुमार, लक्ष्मी नेगी, योगेश, कमला, आदि इस मौके पर उपस्थित थे।
स्कूल लौटने पर विजेता तीनों विद्यार्थी खिलाडिय़ों को पुष्प माला पहनाकर स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट, प्रधानाचार्श निकेता सिंह व चेयरमैन चौ० रणवीर सिंह ने सम्मानित किया।