महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 29 अक्तूबर: आगामी 1 नवम्बर को हरियाणा दिवस के पावन मौके के उपलक्ष्य में वर्तमान हरियाणा सरकार का प्रथम एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाने वाले प्रगति समारोहों की कड़ी में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय नगर-निगम सभागार में प्रात: 9:30 बजे किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ० अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के संासद कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह में हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, बल्लबगढ़ के विधायक मूलचन्द शर्मा तथा पृथला के विधायक टेकचन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजीटल इंडिया, सीएम विण्डो, ई-रजिस्टे्रशन, स्मार्ट-सिटी-फरीदाबाद सहित सरकार के अन्य सभी ऐतिहासिक विकास के कदमों की झलक पेश की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इसी समारोह के अन्तर्गत 1 नवम्बर को ही साय: 6:00 बजे स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेन्टर सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरूप कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। डॉ० अग्रवाल ने जिला के लोगों से इन दोनों कार्यक्रमों मे उपस्थित रहकर हरियाणा सरकार के अनूठे विकास की झलक देखने के साथ-साथ कार्यक्रम का आनंद लेने का आह्वान किया है।
.