Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सरस्वती शिशु सदन में छात्रों की माताओं के बीच हुई मेंहदी प्रतियोगिता

कमलेश माहेश्वरी ने विजेता माताओं को पुरूस्कार देकर किया सम्मानित
सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 30 अक्तूबर:
करवाचौथ के मौके पर तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्राईमरी विंग की माताओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एलकेजी कक्षा की छात्रा संजना की माता बरखा प्रथम स्थान रही। इसके अलावा यूकेजी की छात्रा सिया की माता वंशिका वर्मा द्वितीय व पहली कक्षा के दिव्यांश की माता राखी ओबराय तृतीय स्थान पर रही। अंत में विद्यालय संस्थापिका कमलेश माहेश्वरी ने विजेता माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर माहेश्वरी ने सभी माताओं को करवा चौथ की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश, हमारी संस्कृति और हमारे त्यौहार दुनियां में सबसे अनूठे हैं। हमारे त्यौहार जीवन में खुशियों के रंग तो लेकर आते ही हैं, साथ ही महिलाओं व युवतियों के लिए खासतौर पर सजने-संवरने के अवसर भी उपलब्ध करवा देते हैं। उस पर भी यदि बात करवा चौथ जैसे त्यौहार की हो बनने-संवरने का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है, क्योंकि इस त्यौहार पर भारतीय नारी अपने सुहाग की लंबी उम्र और उसकी खुशहाली के लिए उपवास रखती हैं। क्योंकि भारतीय नारी के जीवन में उसके पति से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है इसलिए उसके लिए यह पर्व भी अन्य पर्वो से बढ़कर होता है।
Photo-1


Related posts

ईनरव्हील क्लब फरीदाबाद सैंट्रल की महिलाओं ने जमकर डांडिया खेला

Metro Plus

विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में हरियाणा की जनता को धोखा दिया: विकास चौधरी

Metro Plus