Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

2.64 एकड़ में फैला है पीयूष ग्रुप का ग्लोबल आई

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 नवंबर:
पीयूष ग्रुप का बहुप्रतीक्षित ऑफिस कॉम्प्लेक्स ग्लोबल आई का शुभारंभ होने वाला है। 2.64 एकड़ में फैला ग्लोबल आई एनएच-2 एस्कॉट्र्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित है, जिसका 3.5 लाख वर्ग फीट एरिया वर्क स्पेस के रूप में विकसित किया गया है।
विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त यह ऑफिस स्पेस स्टाइल और कनेक्टिविटी के लिहाज से बेमिसाल है। 3 स्तरीय बेसमेंट पार्किंग, प्रत्येक टावर में हाई-स्पीड क्लास एलिवेटर्स, अल्ट्रा मॉडर्न रूफ टॉप ऑडिटोरियम एवं कांन्फ्रेंस हॉल, सभी ऑफिसों में नेचुरल लाइट, 100: पावर बैकअप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि ग्लोबल-आई की विशिष्टता में शामिल है।
एनएच-2, 6 लेन मथुरा रोड पर स्थित ग्लोबल आई कनेक्टिविटी के लिहाज से भी काफी सुविधाजनक है। एस्कॉट्र्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के समीप होने के साथ ही यह फरीदाबाद-गुडग़ांव व दिल्ली टोल रोड कनेक्टिविटी की वजह से एनसीआर के सर्वाधिक महत्वपूर्ण लोकेशनों में शुमार है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 मिनट, नोएडा से 30 मिनट और नेहरू प्लेस से मात्र 20 मिनट की दूरी पर स्थित होने की वजह से इसका स्ट्राटेजिक महत्व काफी बढ़ जाता है। इतना ही नहीं पास में ही पार्क प्लाजा और रेडिसन ब्लू होटलों और अन्य महत्वपूर्ण ऑफिसों व बिजनेस सेंटर शीघ्र खुलने से यह कॉमर्शियल हब के रूप में विकसित हो जाएगा। लीजिंग और मार्केटिंग के लिए सीबीआरई से ग्लोबल आई का पार्टनरशिप है। कुल मिलाकर बेहतर बिजनेस के लिए ग्लोबल आई एनसीआर के सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस व कॉमर्शियल स्पॉट के रूप में उभर कर सामने आने में सक्षम है।


Related posts

एसडीएम डा. प्रियंका सोनी ने किया फौगाट स्कूल के तीरंदाज यश वैष्णव को सम्मानित

Metro Plus

केंद्रीय मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने साईंधाम में किया शिक्षा जगत के लोगों को पुरस्कृत

Metro Plus

कृष्ण भारद्वाज बने रुंधी रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के मेंबर।

Metro Plus