Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पुलिस के आधुनिकीकरण पर होगे करोड़ों रुपये खर्च

महेश गुप्ता
चंडीगढ़, 8 नवंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान राज्य पुलिस बल के आधुनिकीकरण की योजना के तहत विभिन्न यंत्रों की खरीद के लिए 2.83 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि पुलिस यंत्र, सम्पर्क यंत्र और एफएसएल यंत्रों की खरीद पर खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 17.10 लाख रुपये की राशि पुलिस यंत्रों जैसे कि विडियो कैमरा और डिजिटल कैमरा इत्यादि पर पुलिस स्टेशनों पर रखने के लिए खर्च की जाएगी। इसके अलावा 67.60 लाख रुपये की राशि सम्पर्क यंत्रों जैसे कि टैट्रा 10 वॉट बेस रेडियो और 1.8 वॉट हैंड हैल्ड टेट्रासेट की खरीद पर खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एफएसएल यंत्रों जैसे कि स्कैनिंग माइक्रोस्कोप एलईडी टीवी सहित, सेंटरी फ्यूज मशीन थर्मोस्टेट सहित, गैस लिक्विड मास स्पैक्ट्रोफोटोमीटर, आईकेएआर लैब, कम्प्यूटरीकृत पॉलीग्राम मशीन और फोटोग्राफी सेट, डिजिटल एसएलआर और स्टीरियो जूम ट्रिनोक्यूलर माइक्रोस्कोप सहित खरीदने के लिए 1.99 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।


Related posts

Shemrock तथा Bal Basera सहित शहर के 9 स्कूलों को किया नगर निगम ने सील

Metro Plus

एसडीएम ने दी रिलायंश कंपनी के प्रबंधकों को चेतावनी

Metro Plus

कृष्ण भारद्वाज बने रुंधी रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के मेंबर।

Metro Plus