Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

इम्पीरियल ब्लू ने की बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह की छवि धूमिल

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट्स नाइट्स सीजन-2 में भाग लेने आए हुए थे बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 8 नवंबर:
देश की नामी-गिरामी शराब कंपनी इम्पीरियल ब्लू द्वारा आज अपनी कंपनी के प्रमोटर एवं मशहूर वर्सेटाइल बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह के नाम का जमकर मजाक उड़वाया गया। कारण था एक प्रैस वार्ता में पत्रकारों को चाय-पानी पिलाने की बजाए शराब परोसने का, जिस कारण बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह की छवि धूमिल हो गई और कई पत्रकार शराब बांटे जाने से नाराज हो गए। बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह आज यहां शराब कंपनी इम्पीरियल ब्लू द्वारा सैक्टर-12 में आयोजित इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट्स नाइट्स सीजन-2 में भाग लेने के लिए आए हुए थे।
हम आपको यहां यह भी बता दें कि उक्त सुपरहिट्स नाइट्स से पहले बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह ने सैक्टर-21सी स्थित पार्क प्लाजा में इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट्स नाइट्स सीजन-2 की प्रमोशन को लेकर आयोजित एक प्रैस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा था कि वो युवा पीढ़ी और अपने प्रशंसकों को शराब पीने के लिए कभी प्रोत्साहित नहीं करते।
बावजूद इसके प्रैस वार्ता खत्म होने के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने पत्रकारों को जाते समय उनसे चाय-पानी पूछने की बजाए उल्टा उनके हाथ में अपनी कंपनी की बोतलें थमा दी। मजेदार बात तो यह है कि प्रैस वार्ता के आयोजकों ने वहां आई महिला पत्रकारों को भी नहीं बख्शा और उनके हाथों में भी शराब की बोतलें थमा दी।


Related posts

लंदन में सिस्टम हैं पर आदमी नहीं हैं और भारत में आदमी हैं तो सिस्टम नहीं: अमर बंसल

Metro Plus

भाजपा के नव-निर्वाचित पार्षदों की विजयश्री पर किया गया अभिनंदन

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा

Metro Plus