Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

इनेलो द्वारा भाजपा की पोल खोल अभियान प्रीतम कुमार ने चलाया

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 20 नवम्बर:
इनेलो के द्वारा प्रदेश भर में भाजपा सरकार की पोल खोल अभियान के अंतर्गत इनेलो के छात्र संघठन ने आज पोल खोलो अभियान नेहरू कॉलेज में छात्र नेता प्रमुख प्रीतम कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।
इस मौके पर छात्र नेता प्रीतम कुमार ने कहा कि बीजेपी सरकार भी कांग्रेस की तरह झूठ की राजनीति कर रही है। जिसका पता बीते एक साल में ही जनता को पता चल गया है।
बीजेपी ने चुनावों से पहले अपने घोषणा-पत्र मे लिखा था की सरकार बनते ही पूरे हरियाणा प्रदेश मे बंद छात्र संघ चुनाव खुलवाएगे,पर वो बस एक जुमला बन के रह गया, बीते एक साल में न तो युवाओं को कोई रोजगार मिला तथा न ही वायदे के अनुसार 6000 व 9000 रूपये महीने के हिसाब से बेरोजग़ारी भत्ता, यहां तक की फरीदाबाद मे पास हुए रेजीनल सेंटर को भी नहीं बनने दिया। श्री कुमार ने भाजपा पे निशाना साधते हुए कहा की बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार ने तो शिक्षा प्राणलि को इतना खराब कर दिया की प्रदेश के कई स्कूलो में तो मुखिया ही नही है। इससे पता चलता है कि सरकार की नीति ओर नियत मे कितना फर्क है। इस मौके पर नाजिम खांन खिल्लुका, मोहित पराशर, भानु भारद्वाज, शाहिद, मोहित एहर्षित शर्मा, नरेंद्र, अजय रावत, दीपक तेवतिया, धीरज भारद्वाज, सुभाष सविता, मीनू गोदारा मुख्य रूप से उपस्तीथ थे।


Related posts

बिजली अधिकारियों की दलीलों और मुख्यमंत्री की दरियादिली से देखो कैसे हुआ लोगों की शिकायतों का समाधान?

Metro Plus

खट्टर सरकार में छात्रों के साथ हो रहा है खिलवाड़: कृष्ण अत्री

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में बुजुर्गों के साथ बच्चों ने मनाई दिवाली

Metro Plus