Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

‘रन फारॅ जस्टिस एण्ड लिबर्टी के लिए दौड़े धावक

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 26 नवंबर:
देश के संविधान दिवस का जिलास्तरीय समारोह आज प्रात: यहां स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों सहित अन्य धावकों की ‘रन फारॅ जस्टिस एण्ड लिबर्टीÓ नाम से आयोजित सामूहिक दौड़ को नगराधीश गौरव अन्तिल में बतौर मुख्य अतिथि हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ खेल परिसर से सैक्टर-12 -13 तथा 12-14 व 12-15 की विभागीय सड़क से होते हुए वापिस खेल परिसर में आकर ही सम्पन्न हुई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए नगराधीश गौरव अन्तिल ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को हमारे देश को आजादी मिली तो उस समय हमारा कोई संविधान मौजूद नही था। इसके बाद बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान निर्माण समिति बनाई गई। समिति में 284 सदस्य थे जिनमें 15 महिलाएं भी शामिल थी। इस संविधान सभा ने दो वर्ष, 11 माह और 18 दिन में कुल 114 बैठकों के फलस्वरूप 26 नवंबर 1949 को हमारे संविधान को अन्तिम रूप दे दिया और संविधान का ड्राफट अंगीकार हुआ। इसके बाद दो माह पश्चात 26 जनवरी, 1950 को इस ऐतिहासिक गरिमापूर्ण दिवस पर हमारे संविधान को स्वीकार किया गया जो हमारा गणतंत्र दिवस कहलाया।
उन्होंने कहा कि हमें सदैव अपने संविधान को अपने सभी धर्म ग्रन्थों की तरह ही सिरमौर रखकर सच्चे मन से इसमें निहित हर नियम-कानून-कायदों का पालन करना चाहिए। अन्तिल ने कहा कि हमारा देश पूरी दुनिया का सबसे बड़ा शक्तिशाली प्रजातंत्र है और हमारा संविधान भी विश्व के अन्य सभी देशों के संविधानों से विशाल है। हम सभी को अपनी इस प्रजातान्त्रिक शान पर अत्यंत गर्व होना चाहिए। समारोह में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी आरके जांगड़ा, श्रम समझौता अधिकारी हरीश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार फलसवाल, जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सीएस दलाल, खाद्य एवं पूर्ति विभाग के सहायक सुरेंद्र कराहना सहित जिला के सभी खेल प्रशिक्षक व सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।
DSC06481
DSC06488


Related posts

हरियाणा दिल्ली को नहीं देगा पानी केजरीवाल अलग से नहरें बनवा लें: खट्टर

Metro Plus

अच्छा नेता होने के सारे गुण राजेश नागर में है: बृजेश पाठक

Metro Plus

कांग्रेसी नेता एजाज खान ने किया स्व. इन्दिरा गांधी व सरदार पटेल को याद

Metro Plus