Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारत विश्व कल्याण की भावना से आज भी तीव्रता से अग्रसर है: राज्यपाल

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 नवंबर:
भारतवर्ष वास्तव में वसुदैवकुटम्बकम में बसता है यहीं मूल आधार है जिसने भारतवर्ष को विश्व गुरू की संज्ञा दी। यह उद्गार महामहिम राज्यपाल हरियाणा कप्तान सिंह सौलंकी ने समन्वय परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित दसवें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त कहे। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि भारतवर्ष विश्व कल्याण की भावना से आज भी तीव्रता से अग्रसर है और यही वजह है कि आज फिर से विभिन्न क्षेत्रों में भारतवर्ष ने नए मुकाम हासिल किये है। राज्यपाल ने कहा कि जनकल्याण के किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए संकल्प लेते हुए कुशल लोगों के सहयोग के साथ संबधित क्षेत्रों में किए गंभीर प्रयासों के अतिरिक्त परमशक्ति की कृपा होना भी जरूरी है तभी किसी भी जनहित के कार्याे के उदेश्यों को सही मायने में पूरा किया जा सकता है। उन्होंने समन्वय परिवार ट्रस्ट के द्वारा जनकल्याण की दृष्टि से आध्यात्मिक व सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में ट्रस्ट के प्रयास भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में सात्विक जीवन जीते हुए सादा जीवन उच्च विचार के आचरण का अनुसरण करना चाहिए। तभी वह अपने जीवन के मूल उदेश्य को सही मायने में पूरा कर सकता है। उन्होंने जनकल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रही सामाजिक संस्थाओं व संगठनों का आह्वान करते हुए कहा कि जनकल्याण के क्षेत्र में सभी संस्था व संगठन मिलकर भारतवर्ष को विश्व में अपनी एक अलग पहचान दिलाने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य एंव भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत मुनियों व विद्यवानों की संगति करने से व्यक्ति हर क्षेत्र में उन्नति करता है अत: व्यक्ति को प्रयास करने चाहिए की वह अच्छे लोगों की संगत कर अपने सदगुणों को बढ़ाकर अवगुणों को कम करे। इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित पदमभूषण से अंलकृत निवृत शंकराचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि धर्म, अध्यातम और ज्ञान एक दूसरे के पूरक हैं। जिससे गरीब व जरूरतमंद का अधिक से अधिक भला हो, इसलिए मनुष्य को अपने दैनिक जीवन में एक अच्छा कार्य नित प्रतिदिन करना चाहिए जिससे उसे भविष्य में भी अच्छे कार्यो को करने की प्ररेणा मिलती रहे। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यअतिथि सहित गणमान्य व्यक्तियों का स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मैनेजिंग ट्रस्टी केसी बांगा, सरंक्षक एच के बतरा, डॉ० प्रशांत भल्ला, सयोंजक भूपेंद्र कौशिक, ज्वाईंट मैनेजिंग ट्रस्टी महेश बांगा, फाऊंडर ट्रस्टी एडवोकेट एस नागपाल, मोहिंद्र सेठी, आरपी चुग, आर.एस वर्मा, बंसत भाटिया, आरके शर्मा, आर.एस वर्मा, ज्ञान प्रकाश मित्तल, मनोज डावर, रविंद्र मक्कड, आर के गुलाटी, एन के आहुजा, आर.आर आहुजा सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे।


Related posts

ट्यूबवैल/RO प्लांट के अवैध कनैक्शन पर पाबंदी, चलेगा पुलिस का डंडा, खैर नहीं!

Metro Plus

DPS-81 की छात्रा ने नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Metro Plus

वाईएमसीए के विद्यार्थियों ने बनाया डिजाइन एवं विकसित ऑल टरेन व्हीकल

Metro Plus