रेस की विजेता इशिका गुप्ता को किया गया सम्मानित
ऋचा गुप्ता
बल्लभगढ़, 28 नवम्बर: सेनफोर्ट प्ले स्कूल चावला कालोनी में आज स्पोर्टस-डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में फ्रोग जंप रेस, फ्लेट रेस, फन रेस तथा बॉल रेस आयोजित की गई। इन रेस में विजेता हुए इशिका गुप्ता सहित प्रियांशु, पावनी, मौलिक, विज्ञांस, विवान, कार्तिक, चेतन्य, आर्यन चौरसिया, अनिशा, हिताक्षी, इतिशा, अमान तथा रोनित नामक नन्हें-मुन्ने बच्चों को क्रिकेट कोच राजीव यादव ने स्मृति चिन्ह तथा मेडल से सम्मानित कर उनकी हौंसलाअफंजाई की। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्कूल टीचर चंचल, राधिका तथा रजनी ने फिल्मी गानों पर डांस कर मस्ती भी करवाई। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर चार बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया और इन बर्थ-डे किड्स को गिफ्ट भी दिए गए। कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता भी मौजूद थे। सेनफोर्ट प्ले स्कूल के चेयरमैन मोहन मंगला, सुमित मंगला, प्रिंसीपल गीता मंगला, अंजना मंगला, रामगोपाल मंगला आदि ने बर्थ-डे किड्स तथा रेस के विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
previous post