Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विक्ट्री क्लब और रविंद्र फागना स्पोट्र्स प्रमोशन क्लब द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट का समापन

पूर्व रणजी खिलाड़ी पंकज ठाकुर मैन ऑफ द मैच चुने गए
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 जनवरी:
विक्ट्री क्लब और रविंद्र फागना स्पोट्र्स प्रमोशन क्लब के सौजन्य से एनआईटी-2 विक्ट्री क्लब मैदान पर आयोजित पहले टी-20 टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। रावल क्रिकेट अकादमी ने विजय यादव अकादमी की टीम को 30 रन से हराकर फाइनल अपने नाम किया। टीम के कप्तान पूर्व रणजी खिलाड़ी पंकज ठाकुर 34 गेंद नाबाद 36 रन और 20 रन देकर 2 विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस मौके पर सीमा त्रिखा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई।
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रावल क्रिकेट अकादमी की 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए। पंकज ठाकुर के अलावा सूरज कुंडू ने 27 गेंद पर 51 रन बनाए। विजय यादव अकादमी की ओर से जेपी भट्ट 37 रन देकर 4 विकेट और आईपीएल खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते विजय यादव अकादमी की टीम 19 ओवर में 124 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य हंस ने 31 गेंद पर 37 और रणजी खिलाड़ी राहुल दलाल ने 15 गेंद पर 22 रन बनाए। रावल की ओर से पंकज ठाकुर के अलावा अमित गौतम ने 26 रन देकर 3 और सूरज कुंडू ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
इस मैच की स्कोरिंग का जिम्मा राज्यस्तरीय स्कोरर सुएश ने संभाला। मैन ऑफ द सीरीज रावल के सूरज कुंडू को 80 रन और 10 विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रावल के अमित गौतम को बेस्ट बल्लेबाज और विजय यादव अकादमी के अंकुर शर्मा को बेस्ट गेंदबाज चुना गया। इस दौरान सतीश फागना, संजय भाटिया, शशि भाटिया, प्रमोद भाटिया, महेंद्र भाटिया, चंदर जय सिंह, संजीव शर्मा, कविंद्र चौधरी, देवेंद्र भड़ाना, अवतार सिंह, रवि भाटिया, कंवल भाटिया आदि लोग उपस्थित थे।
16


Related posts

शिवाजी स्कूल की छात्रा तनीषा ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

Metro Plus

सीमा त्रिखा की देखरेख में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर किया गया पौधोरोपण।

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में मिस्टर एंड मिस कलमायका-2016 का आयोजन

Metro Plus