देवकी एजुकेशन का उद्देश्य महिलाओं को सशक्तिकरण और उन्हें स्वावलम्बी बनाना है: रीना मलिक
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 11 जनवरी: देवकी एजुकेशन सोसायटी द्वारा बुढ़ैना गांव में खोले जा रहे अपने 15वें कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घघाटन करने पहुंचे विधायक विपुल गोयल का स्थानीय नागरिकों ने और सोसायटी के पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गोयल ने सैंटर में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवकी एजुकेशन सोसायटी समाज में गरीब लड़कियों को अपने पैरो पर खड़ा होने में मदद करने के लिए रोजगार सम्बन्धित नि:शुल्क कोर्स करवाकर बहुत बड़ी भागीदारी निभा रहा है।
विपुल गोयल ने कहा कि इस तरह की संस्थाएं उन लड़कियों को एक नई जिंदगी दे रही हैं जो समाज में कुछ करने की चाह तो रखती हैं। परंतु किसी ना किसी मजबूरी के कारण आगे नही बढ़ पाती ओर जिंदगी से लड़ाई हार जाती है। उन्होंने इसका श्रेय देवकी इंस्टीट्युट की प्रेजीडेंट रीना मलिक को दिया और जनरल सैके्रटरी जवाहर बंसल की भी इस सराहनीय कार्य के लिए जमकर तारीफ की। विपुल गोयल ने समाज में सर्वसम्पन्न लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की ओर कहा कि हमें अपने जीवन में दूसरों की भी मदद करनी चाहिये क्योंकि जो दूसरों की मदद करता है भगवान भी उसकी मदद करते हैं। इस मौके पर विधायक विपुल गोयल ने लगभग 200 छात्राओं को उन्हे डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी दिये जिनमें ड्रेस डिजाईन ओर ब्युटीपार्लर का कोर्स करने वाले विद्यार्थी थे ।
इससे पहले रीना मलिक ने बताया कि संस्था वर्ष-2012 से समाज में महिलाओं के लिए कार्य कर रही है और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओं से प्रेरित होकर अब उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्तिकरण ओर उन्हें स्वावलम्बी बनाना है। ताकि महिलाएं अपने आपको समाज में असहज महसुस ना करें क्योंकि वो भी पुरूषों की तुलना में बराबर की सहभागी हैं। उन्होंने बताया कि समाज में लड़कियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्य की शुरूआत की है ओर इससे पहले फरीदाबाद क्षेत्र के ही संत नगर सैक्टर-19ए मुजैड़ी सैक्टर-16 में वो कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है ओर 200 से भी ज्यादा महिलाओं की नामी-गिरामी कंपनियों में नौकरियां भी लगाई जा चुकी है। रीना मलिक ने बताया कि जल्दी ही सीही ओर चंदावली गांव में भी कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों की शुरूआत की जाएगी जिससे उस ऐरिये की छात्राएं और महिलाएं भी इसका लाभ ले सकेंगी। इस मौके पर रीना मलिक ओर जवाहर बंसल ने स्मृति चिन्ह देकर विधायक गोयल को सम्मानित किया ।
मलिक ने बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन ऑफिस सैक्टर-19 में भी है जहां कोई भी जरूरतमंद छात्रा या महिला अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। मलिक ने कार्यक्रम में मौजूद सभी समाजसेवी लोगों का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की मदद से ही आज संस्था ये कार्य कर पा रही है ओर आगे भी इसी प्रकार समाजहित में संस्था हर प्रकार से जरूरतमंद महिलाओं की मदद कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद करेगी।
इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, डॉ० सुरेंद्र दत्ता, विजय शर्मा, चतुर्भुज गर्ग, श्रीराम अग्रवाल, एडी भट्ट, कमल जख्मी, नवीन रोहिल्ला, पूर्णचंद मित्तल, चरणजीत सचदेवा, दीपक कपिल, मुकेश शास्त्री, प्रमुख समाजसेवी एमएल शर्मा, मीना पाण्डे, महेश शर्मा, त्रिलोकचन्द मित्तल, दिनेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, ठा० शेर सिंह, हर्षमणी गोयल मौजूद थे ।