स्टूडेंट्स को भविष्य के लीडर्स बनाएगी: सुधीर मंगला
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 11 जनवरी: मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड कार्यक्रम का समापन रविवार देर शाम हुआ। कार्यक्रम में 300 से अधिक रोटेरियन ने हिस्सा लिया। रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड यूथ के लिए लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इस कार्यक्रम का उद्वेश्य युवाओं को बेहतर नागरिक, अच्छा इंसान व प्रतिभाशाली लीडर के रूप में तैयार करना है।
मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटियों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसमें दिल्ली एनसीआर का गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दौलत राम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मार्डन स्कूल बारखम्भा रोड, एयर फोर्स बाल भारती लोधी रोड, बिरला विद्या निकेतन पुष्प विहार, ग्रीन फील्ड स्कूल नई दिल्ली, संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का पहला दिन स्टूडेंट्स के लिए उत्साहवर्धन रहा। पहले दिन जाने-माने शिक्षाविदें व इंडस्ट्री के दिग्गजों ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया व अपने अनुभवों को उनके साथ बांटा। पहले दिन उद्वघाटन समारोह में डीजी रो० सुधीर मंगला, एमआरईआई के मैनेजिंग डॉयरेक्टर व एमआरयू के वाइस चांसलर डॉ० संजय श्रीवास्तव, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा, मानव रचना एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की डॉयरेक्टर गोल्डी मल्होत्रा, एमआरईआई के डॉयरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार, रो० अजय नारायण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधीर मंगला ने स्टूडेंट्स को अपने प्रेरणावर्धन भाषण से प्रोत्साहित किया व कहा कि आप सब यहां पर अपनी प्रतिभा के अनुसार एक राह चुनने के लिए आए हो, जोकि स्टूडेंट्स को भविष्य के लीडर्स बनाएगी।
इस मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि किसी भी देश की मजबूती उसके युवाओं पर निर्भर करती है और इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके पत्थरों को तलाशा जाएगा जिनको हीरे का रुप दिया जा सकता है।
डॉ० संजय श्रीवासत्व ने कहा कि फोर्चून 500 कंपनियों की सफलता का अह्म कारण अनुशासन है। वहीं उन्होंने बेहतर लीडर बनने की क्वालिटी के बारे में बताते हुए कहा कि अच्छे लीडर लाइफ से भरपूर होते हैं, वह हस्ते है मौज करते हैं और अपनी अलग व सकारात्मक सोच के साथ सफलता प्राप्त करता है। उनके पास समाधान होता है समस्याएं नहीं। कार्यक्रम में गोल्डी मल्होत्रा ने सेल्फ अवेयरनैस पर सैशन का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन स्किल डवलपमेंट व ऑफ बीट करियर पर सैशन का आयोजन किया गया। यह सैशन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एक्सपर्ट के द्वारा आयोजित किया। दूसरे दिन में मौज मस्ती का दौर रहा। इस दिन क्रिकेट, टग ऑफ वार, म्यूजिक आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। वहीं तीसरे दिन जुम्बा क्लास का आयोजन मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल चार्मवुड की फैकल्टी के द्वारा किया गया।
previous post