महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 21 जनवरी: भारत की प्रीमियर नॉन बैंकिंग फाईनेंस कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प लि० ने पेट्रोलियम कंजरवेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के साथ फरीदाबाद में ऑईल एण्ड गैस फोर्टनाईट का आयोजन किया। मैग्मा फिनकॉर्प एवं पीसीआरए ने एक साल पहले ट्रक ड्राईवरों को नियमित द्विमासिक प्रशिक्षण वर्कशॉपों के द्वारा बेहतर माईलेज एवं ईंधन की बचत के लिए ड्राईविंग की आदतों में सुधार लाने पर प्रशिक्षण देने के लिए हाथ मिलाए हैं। इसके अलावा दूसरी गतिविधियों में ई-टॉयलेट्स का इंस्टॉलेशन एवं सर्टिफिकेशन शामिल है, ताकि क्षेत्र को साफ रखने में मदद के लिए हाईजीन सैनिटेशन सुविधा बेहतर बनाई जा सके। इस प्रोग्राम के तहत मैग्मा एवं पीसीआर ने अभी तक देश के 11 ट्रांसपोर्ट नगरों में 19,000 से अधिक ट्रक ड्राईवरों को प्रशिक्षित किया है। इस अवसर पर नीलकंठ एस अवध, आईएएस, एक्जि़क्यूटिव डॉयरेक्टर, पीसीआर एवं सचिन खंडेलवाल, चीफ सेल्स ऑफिसर, मैग्मा फिनकॉर्प लि० ऑईल एंड गैस कंजर्वेशन फोर्टनाईट के अवसर पर मौजूद थे।
ऑईल एंड गैस कंजर्वेशन का अर्थ है आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरण के खर्चों के संबंध में ऊर्जा के संसाधनों का अधिक प्रभावशाली एवं बेहतर उपयोग, ताकि अधिक एनर्जी एफिशियंसी प्राप्त हो, बर्बादी करने वाले कार्य कम हों एवं पर्यावरण की सुरक्षा हो। गैर-परंपरागत ऊर्जा के नए स्त्रोतों की खोज एवं मांग के संबंध में कमर्शियल ऊर्जा के दूसरे रूपों की वर्तमान कमियों के बावजूद, पेट्रोलियम उत्पाद भारत में ऊर्जा के प्राथमिक स्त्रोत हैं एवं पसंदीदा ईंधन हैं। यह अभियान, जो इससे पूर्व ऑईल कंजर्वेशन वीक के रूप में जाना जाता था, उसे अब ऑईल एंड गैस कंजर्वेशन फोर्टनाईट (ओजीसीएफ) का नाम दिया गया है। इस साल ओजीसीएफ-2016 संरक्षण के साथ स्वच्छ ईंधन पर केंद्रित है।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए पीसीआर के एक्जि़क्यूटिव डॉयरेक्टर नीलकंठ एस. अवहद ने कहा कि ऑईल कंजर्वेशन फोर्टनाईट लोगों के बीच पेट्रोलियम उत्पादों की बचत करने के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण गतिविधि है। लोग पेट्रोलियम उत्पाद कई रूपों जैसे उद्योग, कृषि, घरेलू एवं परिवहन के क्षेत्रों के लिए प्रयोग करते हैं। पेट्रोलियम उत्पादों एवं गैसों की मांग हर दिन बढ़ रही है, जिसके कारण पेट्रोलियम का संरक्षण बेहतर भविष्य के लिए एक जरूरी प्रश्न है। उद्योगों एवं वाहन में प्रयोग किए जाने वाले पेट्रोलियम उत्पाद प्रदूषण करने वाले विभिन्न प्रदूषक एवं उत्सर्जन छोड़ते हैं, जिससे हमारा पर्यावरण प्रभावित होता है। सरकार के द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है ताकि क्रूड ऑईल एवं पेट्रोलियम उत्पादों की घरेलू आपूर्ति के बीच के अंतर को कम किया जा सके।
परिवहन सैक्टर में डीजल की 69.4 एमएमटी की कुल खपत में 48.6 एमएमटी एचएसडी की खपत होती है। चूंकि ये प्रॉईवेट पीसीआर ट्रांसपोर्ट सैक्टर को ऊंची प्राथमिकता देते हैं, जिसमें ड्राईवर ट्रेनिंग अभियान, मॉडल डिपो प्रोजेक्ट एवं मास अवेयरनेस प्रोग्राम शमिल हैं। इस सैक्टर को 20 प्रतिशत की बचत क्षमता के साथ पहचाना गया है। ई-टॉयलेट्स के द्वारा सफाई अभियान 10 लाख से अधिक लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाएगा। यह सुविधा 1 लाख से अधिक ट्रक ड्राईवरों को स्वास्थ्य के फायदे प्रदान करेगी और इन प्रशिक्षण वर्कशॉप्स में लगभग 7,65,000 लीटर ईंधन बचाने की क्षमता है। इसके अलावा पीसीआर हाई परफॉर्मेंस ल्यूब ऑईल्स को प्रमोट करता है, जिससे ल्यूब ऑईल पर जागरुकता का प्रसार होता है। पीसीआर के प्रयासों के चलते परिवहन सैक्टर में वार्शिक आवर्ती बचत के फलस्वरूप देश में पेट्रोलियम उत्पादों एवं लुब्रिकेंट्स की काफी बचत होती है।ÓÓ
सचिन खंडेलवाल, चीफ सेल्स ऑफिसर, मैग्मा फिनकॉर्प लि० ने कहा, पीसीआर के साथ हाथ मिलाना एक प्रमुख सीएसआर अभियान है, जो मैग्मा ने इस समुदाय के कल्याण के लिए चलाया है, जिसे अक्सर अनदेखा किया जाता है, जबकि हमारे जीवन की मूलभूत जरूरतें समय पर इन्हीं की मदद से पूरी होती हैं। लंबे समय तक ड्राईविंग के दौरान इन लोगों को हाईजिनिक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं होती हैं। हम इस फोर्टनाईट पर पीसीआर के साथ अपने निरंतर जुड़ाव के साथ पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेंगे एवं ड्राईवरों और फ्लीट मालिकों को प्रदूषण कम करने के लिए ईंधन की बचत करने का प्रशिक्षण देंगे। ईंधन की बचत करने से आय में भी वृद्धि होगी और हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में प्रशिक्षित ड्राईवर्स को ये टिप्स मासिक बचत एवं बेहतर उत्सर्जन स्तर प्रदान कर रही हैं।
मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड के बारे में:
मैग्मा फिनकॉर्प लि० एक नॉनडिपॉजिट टेकिंग नॉन बैंकिंग फाईनेंस कंपनी है, जो रिजर्व बैंक ऑफ इन्डिया के साथ एस्सेट फाईनेंस कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है। इस कंपनी ने दो दशक पूर्व कार्य प्रारंभ किए थे और यह भारत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लि० और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है। मैग्मा वित्तीय उत्पादों का पूरा संग्रह उपलब्ध कराता है, जिसमें कमर्शियल वाहन, एग्री फाईनेंस, एसएमई फाईनेंस, मॉर्टगेज फाईनेंस और जनरल इंश्योरेन्स सेगमेंट शामिल हैं। ग्रामीण एवं अद्र्धशहरी सैक्टर पर फोकस के साथ मैग्मा 1600 तालुका एवं 2900 स्थानों पर मौजूद है। मैग्मा के पास लगभग 6 लाख सक्रिय ग्राहकों का भरोसेमंद आधार है एवं यह 18,812 करोड़ रु० की लोन बुक मैनेज करती है। कंपनी 21 राज्यों 1 केंद्रशासित प्रदेश में 228 शाखाएं हैं, जिनमें लगभग 9,600 कर्मचारी काम करते हैं।
पीसीआरए के बारे में
पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में स्थापित एक रजिस्टर्ड सोसायटी है। गैर-लाभकारी संस्थान पीसीआर राष्ट्रीय सरकारी एजेंसी है, जो अर्थव्यवस्था के विभिन्न वर्गों में एफिशियंसी को बढ़ावा देती है। पीसीआर संभावनाओं का अध्ययन करती है और अर्थव्यवस्था के विभिन्न वर्गों में पेट्रोलियम उत्पादों का संरक्षण करने का प्रस्ताव देती है। यह ईंधन की बचत करने वाले उत्पादों/डिवाईसेस के विकास के लिए आर एंड डी को स्पॉन्सर करती है और पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए जागरुकता बढ़ाने के लिए मल्टीमीडिया कैम्पेन आयोजित करती है। इसमें ईंधन तेल के प्रयोग के अध्ययन, एनर्जी ऑडिट्स, ईक्विपमेंट बैंक कॉन्सेप्ट की शुरुआत, एनर्जी वैन्स का प्रयोग, ऑईल की खपत के लिए मानदंडों का विकास, मॉडल डिपो प्रोजेक्ट, ड्राईवर प्रशिक्षण कार्यक्रम, वर्कशॉप्स/प्रदर्शनियां, कंज़्यूमर मीट, एजुकेशन फिल्ंस/टीवी स्पॉट्स, होर्डिंग/इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले, प्रिंटेड साहित्स का वितरण, आर एंड डी एवं अन्य गतिविधियां शामिल हैं। इसके मैंडेट में पीसीआर को लोगों के बीच पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और उत्सर्जन में कमी के फायदों, विधियों और महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने का काम दिया गया है।