नवीन गुप्ता
फरीदाबाद 3 फरवरी: केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जन्मदिवस 4 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। यह जानकारी सराय मंडल के पूर्व अध्यक्ष मदन पुजारा ने देते हुए बताया कि इस मौके पर जहां समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता गुर्जर के निवास पर उनको मुबारकबाद देंगे वही उनकी लंबी आयु की कामना भी करेंगे।
मदन पुजारा ने कहा कि गुर्जर के जन्मदिवस पर गरीबों, मजदूर व जरूरमंदों को फल व कपड़े वितरित करेंगे एवं कृष्णपाल गुर्जर की दीर्घआयु की कामना करेंगे। उन्होंने कहा कि यह फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है कि हमें कृष्णपाल गुर्जर जैसे सशक्त, मेहनती एवं ईमानदार सांसद व मंत्री मिलें है और उनके नेतृतव में जहां देश, प्रदेश तो उन्नति कर ही रहा है वही फरीदाबाद भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने जबसे मंत्री पद संभाला है तभी से उन्होंने जी-तोड़ मेहनत करके फरीदाबाद को तो वीआईपी बना ही दिया है साथ ही साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी है। आज उनके नेतृत्व में प्रदेश व जिला फरीदाबाद अग्रणीय पंक्ति में खड़ा है। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर के प्रयास ही है कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा भी मिला और जल्द ही वह उन शहरों में आ जायेगा जिसकी फरीदाबादवासियों को इंतजार है।
पुजारा ने कहा कि जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र व प्रदेश को उन्नति की डगर पर ले जा रहे है वही उनके सुपुत्र युवा भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी भी फरीदाबाद वासियों के लिए बेटा व भाई बनकर काम कर रहे है। जहां भी जिसको भी उनकी जरूरत होती है देवेन्द्र चौधरी तुंरत वहां पहुंचते है और उसकी समस्या का समाधान करते है। मदन पूजारा ने कहा कि कभी भी इस बात का अहसास ही नहीं होता कि कृष्णपाल गुर्जर व देवेन्द्र चौधरी दो व्यक्ति है क्योकि दोनों के काम करने का तरीका एक, बोलने का तरीका एक और सबसे बड़ी बात मान सम्मान करने में भी पूरे पिता श्री जैसे गुण देवेन्द्र चौधरी में है। उन्होंने अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वह कृष्णपाल गुर्जर के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु की कामना करें।
previous post