बच्चे पढ़ते समय विजुलाइज़ेशन पावर का इस्तेमाल करें :बीके सुधा
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 25 मई (जस्प्रीत कौर): एनआईटी स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र में सोमवार से शुरू हुए समर कैंप के शुरुआती दौर में बच्चों ने एकाग्रता और मेमोरी पावर बढ़ाने के तरीके सीखे। इस विषय पर बीके सुधा ने कहा कि चित्रों के माध्यम से किसी भी चीज को याद रखना सहज होता है। इसलिए पढ़ते समय हमें विजुलाइज़ेशन पावर का इस्तेमाल करना चाहिए।
बीके सुधा ने कहा कि मैडिटेशन से भी हमारी एकाग्रता की शक्ति बढ़ती है। इसलिए हमें रोजाना कुछ देर मैडिटेशन का अभ्यास करना चाहिए।
एक अन्य सत्र में जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रो० सुरेश वर्मा ने भी क्रिएटिव राइटिंग विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें जीवन में कठिनाईयों से नहीं डरना चाहिए बल्कि इन सबको उन्नति का मार्ग समझना चाहिए। किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हिम्मत, साहस और आत्म-विश्वास का होना अत्यन्त आवश्यक है।
इस कैंप में लगभग 100 बच्चे भाग ले रहे हैं और यह कैंप 27 मई तक चलेगा जिसमें क्राफ्टिंग, ड्राइंग, मोटिवेशन, कैरक्टर बिल्डिंग आदि विषयों पर क्लासेस कराई जाएंगी।