महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के सदस्य आज भी महाराजा अग्रसेन के दिखाए समाजवाद के रास्ते पर चल रही है: विपुल गोयल
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 नवम्बर (नवीन गुप्ता): महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 17वां सर्वजातीय 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया गया। बारात अग्रसेन भवन सैक्टर-19 से ओल्ड फरीदाबाद की मार्किट से होती हुई बैंड-बाजे, भगवानों की सुंदर झांकियों के साथ दशहरा मैदान सैक्टर-16ए में पहुंची।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, अजय अग्रवाल, बीएम जिंदल, जेपी गुप्ता क्राउन गु्रप, अनिल गुप्ता, अजय तिवारी, कुंदन सिंह, अमर चंद मंगला, प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी, अशोक तंबाकू वाले, योजना यूपी उपाध्यक्ष नितेन यादव, महंत अरुप गुप्ता, संत गोपाल गुप्ता, मुकेश शास्त्री, पंकज पाराशर आदि अतिथियों का स्वागत प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल व संरक्षक अनिल गुप्ता ने किया। मंच संचालन युगल मित्तल ने किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पति पत्नी आपसी सामंजस्य से जीवन व्यतीत करें और एक दूसरे को सम्मान दें। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के सदस्य आज भी महाराजा अग्रसेन के दिखाए समाजवाद के रास्ते पर चल रही है और 55 सर्वजातीय जोड़ों का विवाह करवाना उसी की कड़ी है। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने बेटियों से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी मौजूद लोगों को बताया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि खाता योजना, आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना और महिला थानों की शुरुआत का जिक्र करते हुए उद्योग मंत्री ने नव-दंपत्ति को संदेश दिया कि भविष्य में सरकार उनके साथ खड़ी है।
महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद के प्रधान ब्रहम प्रकाश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विवाह के बंधन में बंधी सभी कन्याओं को कन्यादान के रूप में दैनिक जीवन में उपयोग का सभी सामान समिति की ओर से दिया जाएगा। सामूहिक जयमाला करवाई गई। अलग-अलग पंडालों में सभी जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान तेजपाल गर्ग, महासचिव संजीव कुशवाहा मौर्य, पीसी गुप्ता, वीएम अग्रवाल, विजय बंसल, जेपी बंसल, बालकिशन मंगला, बलराम गुप्ता, पवन गर्ग, गिरीश मित्तल, रामगोपाल कंसल, रजत गोयल, प्रचार सचिव केदारनाथ अग्रवाल, प्रमोद गोयल, शिव प्रसाद मुनीम, गिरिजा शंकर, पं० मनीष शर्मा आदि कार्यकर्ताओं की भूमिका रही।