मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 सितंबर : के.एल. महता दयानंद महिला महाविद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में यूथ रैडक्रॅास द्वारा स्वच्छता विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूही मिश्रा को प्रथम तथा गरिमा गोयल को द्वितीय पुरस्कार मिला। इसके पश्चात् छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रागंण में स्वच्छ भारत विषय पर रैली निकाली गई। रैडक्रॉस स्वंय सेवकों ने कैन्टीन, कॉमन रूम, कॉलेज ग्राउन्ड आदि स्थानों पर सफाई की तथा अन्य छात्राओं को भी स्वच्छता के प्रति जागृत किया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॅा० वंदन मोहला तथा यूथ रैडक्रॅास कॉउन्सलर अर्चना दुआ तथा डॅा० संगीता कुलश्रेष्ठ उपस्थ्ति रहीं जिन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।