Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

K.L Mehta College में स्वच्छता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 सितंबर : के.एल. महता दयानंद महिला महाविद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में यूथ रैडक्रॅास द्वारा स्वच्छता विषय  पर एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूही मिश्रा को प्रथम तथा गरिमा गोयल को द्वितीय पुरस्कार मिला। इसके पश्चात् छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रागंण में स्वच्छ भारत विषय पर रैली निकाली गई। रैडक्रॉस स्वंय सेवकों ने कैन्टीन, कॉमन रूम, कॉलेज ग्राउन्ड आदि स्थानों पर सफाई की तथा अन्य छात्राओं को भी स्वच्छता के प्रति जागृत किया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॅा० वंदन मोहला तथा यूथ रैडक्रॅास कॉउन्सलर अर्चना दुआ तथा डॅा० संगीता कुलश्रेष्ठ उपस्थ्ति रहीं जिन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।



Related posts

मानव रचना के स्टूडेंट्स को इनोवेशन जॉकी सीजन 5 में मिला जूरी चॉइस अवॉर्ड

Metro Plus

Manav Rachna के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे

Metro Plus

शिक्षा एक ब्लैंक चैक है जिसे आप देश-विदेश के किसी भी कोने में भुना सकते है: आरके चिलाना

Metro Plus